तंगी में भी कैसे करें बचत! बड़े काम का है बजट का ये 50:30:20 फार्मूला
बचत में वैरायटी रखना बहुत जरूरी है. बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट, छोटी बचत योजनाएं, म्यूचुअल फंड और कुछ सोना होना चाहिए.
जिदंगी धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है. लेकिन इसकी तस्वीर ऐसी नहीं है जैसी लॉकडाउन से पहले हुआ करती थी. हमारे जीवन में पहले के मुकाबले काफी बदलाव आ चुके हैं. जीवन के इस बदलाव के साथ हमें अपनी फाइनेंशियल आदतों को भी बदलना होगा. इस समय बचत ही बचाव है.
क्योंकि, वर्तमान हालात असामान्य हैं और इनसे उबरने का कोई निश्चित टाइम भी नहीं है. ध्यान रखें कि यह समय हमेशा ऐसा नहीं रहेगा, लेकिन इस समय बनाई गईं आपकी फाइनेंशियल आदतें हमेशा आपके साथ रहेंगी और काम आएंगी.
कुछ बातों का आपको ख्याल रखना है. जैसे- अपने खर्चों का बजट बनाएं, अपनी देनदारी का खाता तैयार करें, इंश्योरेंस को अप-टू-डेट रखें, रिटायरमेंट प्लानिंग का ध्यान रखें और जरूरी इमरजेंसी के लिए फंड बनाकर रखें.
ऐसे समय में बजट का 50:30:20 नियम आपके बहुत काम आ सकता है.
अपनी मासिक आमदनी का 50 फीसदी हिस्सा जरूरी खर्चों के लिए रखें. 30 फीसदी हिस्सा रिक्रिएशन और एंटरटेनमेंट के लिए और 20 परसेंट हिस्सा सेविंग्स के लिए रखें.
अभी क्या करना है
इस समय कोरोना वायरस का प्रकोप चल रहा है तो ऐसे में बाहर खाना, फिल्में देखना और धूमने-फिरने पर होने वाला खर्च जीरो है. इसलिए इस मद पर होने वाले खर्च को अपनी बचत में शामिल कर सकते हैं. अगर आप अपने रिक्रिएशन और एंटरटेनमेंट पर होने वाले 30 परसेंट खर्च को अपनी सेविंग्स में डाल देते हैं तो सेविंग्स 20 परसेंट से बढ़कर 50 परसेंट हो जाएंगी.
बचत क्या है
यहां बचत से मतलब बैंक में खोले गए सेविंग अकाउंट से कतई नहीं है. आपकी बचत वह है जो आने वाले कल को सुरक्षित करती है.
सबसे पहले इंश्योरेंस
बचत में सबसे पहले आता है इंश्योरेंस. इसलिए पहले बीमा की जरूरत को पूरा करें. लाइफ की सुरक्षा के लिए टर्म और लाइफ इंश्योरेंस लेना बहुत जरूरी है. हेल्थ इंश्योरेंस को अपनी लाइफ का हिस्सा बना लें.
इमरजेंसी फंड
हर आदमी को अपने बजट में से एक हिस्सा इमरजेंसी फंड के लिए सेव करके रखना चाहिए. आपके पास कम से कम 6 महीने के लिए इमरजेंसी फंड जरूर होना चाहिए. ताकि किसी परेशानी के समय परिवार को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए किया हुआ निवेश बिल्कुल भी नहीं रुकना चाहिए.
क्या न करें
अभी अपने खर्चों पर कंट्रोल करके चलें. धीरे-धीरे बाजार खुल रहे हैं, कुछ समय बाद सिनेमा हॉल और मॉल भी खुलेंगे. आपने सामने कंपनियों के ऑफर्स की बरसात होगी. ऐसे में आपको खुद पर कंट्रोल करके चलना है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
ऐसा नहीं है कि आप बाहर बिल्कुल भी खर्च न करें. क्योंकि इससे दूसरे लोगों का रोजगार भी तो जुड़ा हुआ है. लेकिन कुछ ऐसे खर्च हैं जिन्हें अभी टाला जा सकता है. जैसे- नई गाड़ी, नया मकान खरीदने के प्लान को कुछ समय आगे के लिए टाल दें. इन कामों के लिए इकट्ठा करके रखी गई रकम को आप अपने पास सुरक्षित रखें. क्योंकि, आज बचाया हुआ पैसा कल आपके काम आएगा.
कहां निवेश करें
बचत में वैरायटी रखना बहुत जरूरी है. बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट, छोटी बचत योजनाएं, म्यूचुअल फंड में एसआईपी और कुछ सोना आपके पास होना चाहिए.