Revise ITR : रिटर्न भरने में हो गई गलती? परेशान न हों आसानी से कर सकते हैं आईटीआर रिवाइज
अगर आप से ITR फाइल करने में किसी तरह की गड़बड़ी हो जाती है, तो चिंता न करें आप ITR रिवाइज भी कर सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे.
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय बेहद सतर्कता से सभी जानकारी भरी जानी चाहिए. क्योंकि जरा सी गलती होने पर कानूनी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है. अब रिटर्न भरने की प्रोसेस को भी आयकर विभाग द्वारा पहले से आसान बना दिया गया है. इसलिए किसी भी असुविधा से बचने के लिए आप आसानी से ITR को रिवाइज कर सकते हैं. इसके लिए आप घर बैठे ही आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं. आइये समझते हैं सारा प्रोसेस.
फॉलो करें ये स्टेप्स
1. सबसे पहले इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर विजिट करें.
2. इसके बाद आपको ई-फाइल मेन्यू के ऑप्शन पर क्लिक कर रेक्टिफिकेशन लिंक पर क्लिक करना है.
3. यहां आपको ‘ऑर्डर/ इंटीमेशन तो बी रेक्टिफाइड’ ऑप्शन से ड्रॉप डाउन मेन्यू से एसेसमेंट इयर सिलेक्ट करना होगा.
4. अब आपके सामने एक ड्रॉप डाउन मेन्यू ओपन होगा. यहां आप अपने रेक्टिफिकेशन करने का कारण चूज कर सकते हैं. जैसे कि टैक्स क्रेडिट मिसमैच है या अन्य जो भी कारण हो वह सिलेक्ट कर लें.
5. यहां अपडेटेड जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
6. अब अगर ये रिक्वेस्ट जमा हो गई है तो आपको सक्सेस मैसेज दिखाई डे जाएगा. इससे जुड़ा मेल आपकी मेल आईडी पर भी रिसीव होगा.
ऐसे चेक करें रिक्वेस्ट का स्टेटस
अगर आपने ITR रिवाईज किया है तो इसका स्टेटस भी आप आसानी से देख सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे आयकर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ . इसके बाद आपको यहां माय अकाउंट मेन्यू में ‘View e-Filed Returns/Forms’ का ऑप्शन दिखाई देगा. यहां पर ड्रॉपडाउन लिस्ट में से रेक्टिफिकेशन रिक्वेस्ट ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें और इसके बाद इसे सबमिट कर दें. इसके बाद आपको आपकी रिक्वेस्ट का स्टेटस दिखाई दे जाएगा. 31 जुलाई 2022 तक करीब 5.83 करोड़ आईटीआर फाइल किए गए थे जिसमें से आखिरी दिन में 72.42 लाख रिटर्न फाइल किए गए.