बगैर लोन लिए खरीदनी है 10 लाख की कार, SIP से कुछ सालों में पूरा हो जाएगा सपना, जानिए कितना करना होगा निवेश?
अगर आप लोन का बोझ खुद पर नहीं बढ़ाना चाहते और कार अपनी जमा पूंजी से खरीदना चाहते हैं, तो ये सपना SIP की मदद से कुछ सालों में पूरा हो सकता है. जानिए 10 लाख की कार खरीदने के लिए हर महीने कितने रुपए की एसआईपी शुरू करनी होगी.
बगैर लोन लिए खरीदनी है 10 लाख की कार, SIP से कुछ सालों में पूरा हो जाएगा सपना, जानिए कितना करना होगा निवेश?
बगैर लोन लिए खरीदनी है 10 लाख की कार, SIP से कुछ सालों में पूरा हो जाएगा सपना, जानिए कितना करना होगा निवेश?
जिस तरह मकान लोगों की जरूरत है, उसी तरह से कार भी एक तरह की जरूरत बन चुकी है. आज के समय में एडवांस फीचर्स से लैस कार खरीदने के लिए कम से कम 8 से 10 लाख की कीमत खर्च करनी पड़ सकती है. वैसे तो कार खरीदना आज के समय में कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि होम लोन की तरह बैंक से आपको आसानी से कार लोन मिल जाता है. ऐसे में आप रकम को बाद में किस्तों के साथ लौटा सकते हैं. लेकिन अगर आप लोन का बोझ खुद पर नहीं बढ़ाना चाहते और कार अपनी जमा पूंजी से खरीदना चाहते हैं, तो ये सपना SIP की मदद से कुछ सालों में पूरा हो सकता है. जानिए इसके लिए हर महीने कितने रुपए की एसआईपी शुरू करनी होगी.
जानें कितने सालों में जुड़ेगी रकम
अगर आप करीब 10 लाख रुपए तक की कीमत की कार खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको हर महीने 10 हजार रुपए की मंथली एसआईपी शुरू करनी होगी. 6 सालों में आप 10 लाख रुपए से ज्यादा रकम आसानी से जोड़ लेंगे. वहीं अगर आप थोड़ा ज्यादा की एसआईपी शुरू कर सकते हैं, तो रकम और तेजी से इकट्ठी हो जाएगी. कैलकुलेशन से जानिए कैसे?
अगर आप हर महीने 10 हजार रुपए एसआईपी में निवेश करते हैं, तो आप कुल 7,20,000 रुपए इन्वेस्ट करेंगे. मार्केट से लिंक्ड होने के कारण वैसे तो एसआईपी पर कोई निश्चित रिटर्न नहीं होता है, लेकिन ज्यादातर एक्सपर्ट इसका औसतन रिटर्न 12 फीसदी मानते हैं. ऐसे में 12 फीसदी के हिसाब से आपको निवेशित रकम पर कुल 3,37,570 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह 6 सालों में आपके 10,57,570 रुपए जमा हो जाएंगे. वहीं अगर आप 12,500 रुपए की मासिक एसआईपी शुरू कर दें तो 5 सालों में ही 10,31,080 रुपए इकट्ठे कर सकते हैं और अपनी पसंदीदा कार को कुछ सालों में ही बिना लोन के खरीद सकते हैं.
SIP ही क्यों?
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
अब सवाल है कि SIP ही क्यों? इस मामले में फाइनेंशियल मामलों की जानकार दीप्ति भार्गव कहती हैं कि ये सच है कि मार्केट से लिंक्ड होने के कारण एसआईपी थोड़ा जोखिमभरा है, लेकिन फिर भी इसे काफी हद तक सुरक्षित माना जाता है. पिछले कुछ सालों में एसआईपी से 12 फीसदी का औसतन रिटर्न मिलते देखा गया है, ये किसी भी दूसरी स्कीम से कहीं ज्यादा है. कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का फायदा मिलने के कारण आपका वेल्थ क्रिएशन तेजी से होता है और आप ज्यादा से ज्यादा पैसा जोड़ पाते हैं. आप जितने लंबे समय के लिए एसआईपी करेंगे, उतना ज्यादा फायदा आपको मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले स्वयं पड़ताल कर लें या अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:28 AM IST