घर बैठे आसानी से खोल सकते हैं SBI के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट, फॉलो करें ये स्टेप्स
अगर आपका भी एसबीआई (State Bank Of India) में बैंक खाता है तो आप भी नेट बैंकिंग का यूज करके ऑनलाइन फिक्स्ड डिपॉजिट (E-FD) अकाउंट खोल सकते है.
फिक्स्ड डिपॉजिट हमेशा से इंवेस्टमेंट के लिए एक आसान और सुरक्षित ऑप्शन रहा है. फिक्स्ड डिपॉजिट इंवेस्टमेंट पर एक तय ब्याज दर पर मैच्योरिटी की तारीख पर गारंटीड राशि देता है. Fixed Deposit को बैंक और एनबीएफसी (Non-Banking Financial Company) देते हैं. एफडी की खास बात ये है कि इसमें आपके मूलधन के नुकसान का रिस्क नहीं है. साथ ही एफडी में इंवेस्टमेंट करने पर रिटर्न का मिलना निश्चित रहता है. आप एफडी को आसानी से रिन्यू करवा सकते है. फिक्स्ड डिपॉजिट में इंवेस्टमेंट का सीनियर सिटीजन को अच्छा फायदा मिलता है. इसमें इंवेस्ट करने पर सीनियर सिटीजन को हाई इंट्रेस्ट रेट्स मिलती है. भारत में हाल के कुछ महीनों में महंगाई की रफ्तार बढ़ी है. जिस कारण रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में 4 से 5.90 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी की है. जिसका असर बैंकों पर दिख रहा है. 22 अक्टूबर को एसबीआई ने 2 करोड़ से कम के फिक्सड डिपॉजिट की रेट्स पर 80 बेसिस पॅाइंट्स का इजाफा किया था. अगर आप भी एफडी अकाउंट खोलना चाहते हैं तो नेट बैंकिंग का यूज करके अकाउंट ओपन कर सकते हैं. इसका तरीका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की आधिकारिक वेबसाइट पर बताया गया है.
घर बैठे ऐसे खोलें ऑनलाइन अकाउंट
1. एफडी के लिए ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के लिए SBI की ऑफिशियल वेबसाइट https://sbi.co.in/ पर जाएं.
2. यहां अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर नेट बैंकिंग में लॅाग इन करें.
3. फिर होम पेज ऑप्शन में जाकर डिपॉजिट स्कीम ऑप्शन को चुनें.
4. इसके बाद एफडी का ऑप्शन सिलेक्ट करें और फिर ई-एफडी को चुनें.
5. इसके बाद आपको जिस तरह का अकाउंट ओपन करना है उसे सिलेक्ट करें. और प्रोसीड के ऑप्शन को चुनें.
6. फिर उस खाते को सिलेक्ट करें जिससे पैसे कट कर फिक्स्ड डिपॉजिट एकाउंट में जमा होंगें.
7. इसके बाद एफडी की प्रिंसिपल वैल्यू भर दें. अगर आप सीनियर सिटीजन हैं तो
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये ऑप्शन सिलेक्ट करें
8. फिर एफडी की मैच्योरिटी डेट का सिलेक्शन करें.
9. अब सभी टर्म्स एंड कंडीशन्स को सिलेक्ट करें.
10. और आखिर में सबमिट का बटन क्लिक करें, आपका ऑनलाइन एफडी अकाउंट खुल जाएगा.