लॉकडाउन में भी बना सकते हैं पैसा, बचत बढ़ाएं और बेमतलब खर्च से बचें
भले ही लॉकडाउन के दौरान आपको अपने कर्ज और बिलों के भुगतान में कुछ समय की छूट मिल गई हो, लेकिन बाद में तो ये जमा ही किए जाएंगे.
भारत ही नहीं पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी (Covid-19 Pandemic) के साथ आर्थिक संकट से भी गुजर रही है. लॉकडाउन (Lockdown) के चलते सभी काम-धंधे बंद पड़े हुए हैं. सरकार अपने खजाने में से जरूरतमंदों की मदद कर रही है. कुछ कंपनियां अपने कर्मचारियों से घर से ही काम करवा रही हैं. इस संकट की घड़ी में बहुत सी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती की है तो बहुत से लोगों के रोजगार भी छिन गए हैं.
ऐसे समय में पैसा की बचत (Savings) करके ही इस संकट का सामना करने के साथ-साथ अपनी स्थिति को मजबूत किया जा सकता है. क्योंकि पैसा कमाने से कहीं ज्यादा मुश्किल है उसका सही से इस्तेमाल करना.
अगर आप समझदारी से काम नहीं लेते हैं और पैसे की बचत करके नहीं चलते हैं तो आप भी संकट के चक्र में फंस सकते हैं. बचत के पैसे को निवेश करते रहना भी जरूरी है.
खर्चों पर लगाम
कुछ लोगों को यह लगता है कि उनके पास कभी पैसे की कमी नहीं होगी. लेकिन कहते है ना कि बूंद-बूंद से सागर भरता है तो वह खाली भी हो जाता है. इसलिए अपनी मेहनत की कमाई में से हमेशा सोच-समझ कर ही खर्च करें. बचत को हमेशा अच्छी जगह निवेश करें ताकि आपको समय-समय पर अच्छा रिटर्न मिलता रहे.
खर्चों पर लगाम नहीं लगाएंगे तो आपका खजाना तो खाली होगा ही, साथ ही कर्ज के कुचक्र में भी फंस सकते हैं.
फालतू के जोखिम से बचें
यह समय पैसे के साथ नए-नए प्रयोग करने का नहीं है. बल्कि पैसे के सही मैनेजमेंट का है. बिना कुशलता या सही जमा-पूंजी के आप कोई भी जोखिम कतई न लें. खासकर इन दिनों में तो बिल्कुल ही नहीं.
समय पर किस्त चुकाते रहें
लॉकडाउन को देखते हुए सरकार ने कर्जों की किस्त के भुगतान में तीन महीने तक की छूट दी है. अगर आपकी आमदनी का चक्र सही बना हुआ है तो अपनी तमाम भुगतानों को समय पर अदा करते रहने में ही समझदारी है. क्योंकि सरकारी छूट के लालच में पड़कर आपके ऊपर ब्याज का बोझ बढ़ जाएगा. समय पर अपने टैक्स और तमाम बिलों को भी अदा करते रहें. इसलिए स्कूल की फीस, बिजली-पानी का बिल, स्कूल ट्रांसपोर्ट की फीस, होम या ऑटो लोन की किस्त का समय पर भुगतान करते रहें.
क्योंकि भले ही लॉकडाउन के दौरान आपको अपने कर्ज और बिलों के भुगतान में कुछ समय की छूट मिल गई हो, लेकिन बाद में तो ये जमा ही किए जाएंगे. और फिर आपके ऊपर किस्तों और बिलों के भुगतान का बड़ा बोझ आ जाएगा. इससे आपका आर्थिक चक्र बिगड़ सकता है.
शौक को करें बाय-बाय
आम दिनों में भले ही आप अपने शौकों को पूरे करते रहे हों, लेकिन लॉकडाउन के दौरान इन पर लगाम लगाना ही समझदारी है. क्योंकि ऐसे में जब सभी काम-धंधे बंद हैं तो आपको अपने शौक पूरा करने के लिए ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा. इसलिए समझदारी इसी में है कि अपने शौकों को फिलहाल किनारे करते हुए समझदारी से घर का खर्च चलाएं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
म्यूचुअल फंड में करें निवेश
लॉकडाउन के चलते दैनिक खर्चों पर लगाम लगी है. इससे कुछ लोगों की बचत भी बढ़ गई है. कुछ कर्मचारियों के वेतन में पीएफ का पैसा भी जुड़कर आ रहा है. क्योंकि तीन महीने के पीएफ का भुगतान सरकार ने करने का ऐलान किया है..
इस तरह कुछ नौकरी-पेशा लोगों की बचत में इजाफा हुआ है.
बचत के बढ़े हुए हिस्से को फौरन निवेश कर दें. आप इस बचत को इक्विटी म्यूचुअल फंड में एकमुश्त निवेश कर सकते हैं. क्योंकि यह समय म्यूचुअल फंड में निवेश करने का सबसे अच्छा माना जा रहा है. इस तरह लॉकडाउन में भी आप एक अच्छा खासा फंड बना सकते हैं.