EPFO news: कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) खाता अपडेट रहना जरूरी है. किसी भी तरह के विड्रॉल या ट्रांसफर कराने के लिए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी का अपडेट रहना भी उतना ही जरूरी है. ये बेसिक KYC में आते हैं. ऐसा नहीं होने पर सर्विसेज और क्लेम दोनों में समस्याएं हो सकती हैं. EPF में सही और अपडेटेड मोबाइल नंबर से नॉमिनेशन और कोविड-19 क्लेम जैसी सर्विसेज में मदद मिलती है. दरअसल, EPF की किसी भी सर्विस के लिए OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही भेजा जाता है. ऐसे ही अपडेटेड ईमेल आईडी से EPFO को संपर्क करने में आसानी होगी.

फॉलो करें ये स्टेप्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

EPF अकाउंट में नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को अपडेट कर सकते हैं. 

स्टेप 1: अपना UAN और पासवर्ड दर्ज करके मेंबर सेवा साइट पर लॉगिन करें.

स्टेप 2: 'मैनेज सेक्शन' में 'कॉन्टैक्ट डिटेल्स' ऑप्शन चुनें.

स्टेप 3: जब आप 'कॉन्टैक्ट डिटेल्स' ऑप्शन सलेक्ट करते हैं, तो आपकी स्क्रीन पर लेटेस्ट मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस डिस्प्ले होगा.

स्टेप 4: वह ऑप्शन चुनें जिसे आप बदलना चाहते हैं, जैसे आपका फोन नंबर या ईमेल. इसके बाद आपको अपना नया मोबाइल फोन नंबर और ईमेल देने के लिए  कहा जाएगा.

स्टेप 5: अपडेटेड जानकारी दर्ज करने के बाद, 'ऑथराइजेशन पिन प्राप्त करें' पर क्लिक करें. आपके नए मोबाइल नंबर और/या ईमेल पर 4 अंकों का पिन नंबर भेजा जाएगा.

स्टेप 6: पिन दर्ज करने के बाद 'सेव चेंजेस' पर क्लिक करें.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इन बदलाव के बाद आपका EPF खाता अपडेट कर दिया जाएगा.

e-mail, मोबाइल नंबर को कर सकते हैं रजिस्टर

अगर आप पहली बार मेंबर सेवा पोर्टल के जरिए EPF खाते को एक्सेस कर रहे हैं, तो इस तरीके से अपने ईमेल और मोबाइल नंबर को रजिस्टर कर सकते हैं.

स्टेप 1: मेंबर सेवा पोर्टल पर जाएं और 'UAN activate' करें को क्लिक करें.

स्टेप 2: स्क्रीन पर अपना UAN, आधार नंबर (Aadhaar number) और जन्म तिथि (DoB) दर्ज करें. ये डिटेल्स वही होने चाहिए जो EPFO रिकॉर्ड में हैं. UIDAI रिकॉर्ड के मुताबिक आधार से जुड़े फोन नंबर को एंटर करें.

स्टेप 3: इसके बाद कैप्चा कोड भरें. UAN एक्टिवेशन के लिए आपको डिटेल्स देने के लिए अपनी सहमति देनी होगी. ये डिटेल्स वही होंगे जो आधार के साथ अवेलबल हैं.

स्टेप 4: फिर 'ऑथराइजेशन पिन प्राप्त करें' सलेक्ट करें. अब आपके मोबाइल पर 4 अंकों का ओटीपी आएगा.

UAN एक्टिवेट होने के बाद आपको मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड दिया जाएगा.