₹40,000 सैलरी में कैसे पूरा होगा कार खरीदने का सपना, कैसे जुड़ेगा फंड? यहां जानिए आसान तरीका
एक मिडिल क्लास इंसान अगर सामान्य कार भी खरीदे तो कम से कम 6 से 7 लाख रुपए तो चाहिए ही होते हैं. वहीं घर की तमाम जरूरतें इतनी ज्यादा होती हैं, कि कमाई का काफी हिस्सा तो उसे पूरा करने में ही खर्च हो जाता है. ऐसे में कार खरीदने का सपना कैसे पूरा होगा? यहां जानिए
₹40,000 सैलरी में कैसे पूरा होगा कार खरीदने का सपना, कैसे जुड़ेगा फंड? यहां जानिए आसान तरीका (Source- Reuters)
₹40,000 सैलरी में कैसे पूरा होगा कार खरीदने का सपना, कैसे जुड़ेगा फंड? यहां जानिए आसान तरीका (Source- Reuters)
पहले के समय में कार एक स्टेटस सिंबल हुआ करती थी, लेकिन आज के समय में जरूरत बनती जा रही है. लेकिन कार को खरीदने के लिए लाखों की रकम चाहिए होती है. एक मिडिल क्लास इंसान अगर सामान्य कार भी खरीदे तो कम से कम 6 से 7 लाख रुपए तो चाहिए ही होते हैं. वहीं घर की तमाम जरूरतें इतनी ज्यादा होती हैं, कि कमाई का काफी हिस्सा तो उसे पूरा करने में ही खर्च हो जाता है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति ₹40,000 सैलरी कमाता है, तो कार खरीदने का सपना वो कैसे पूरा कर पाएगा? आइए आपको बताते हैं इसका आसान तरीका.
बचत का ये नियम अपनाना होगा
अगर आपकी सैलरी ₹40,000 है तो भी कार खरीदना बड़ी बात नहीं. बस इसके लिए आपको अपने घर के बजट को नियंत्रित करना होगा और बचत के नियम को फॉलो करके हर महीने पैसों को निवेश करना होगा. ताकि बेहतर इंटरेस्ट के साथ आप ज्यादा से ज्यादा रकम इकट्ठी कर सकें. बचत करने के लिए आपको 50:30:20 का रूल अपनाना होगा. इस रूल के हिसाब से आपको 50 फीसदी रकम घर के जरूरी खर्च के लिए निकालनी है. 30 फीसदी रकम को आप अपने हिसाब से अन्य शौक को पूरा करने या अन्य जरूरी खर्चों को निपटाने के लिए रख सकते हैं. लेकिन 20 फीसदी रकम आपको हर हाल में बचानी ही होगी और इस रकम को आपको हर महीने निवेश करना होगा.
₹40,000 कमाने वाले को कितना करना होगा निवेश
अब सवाल उठता है कि ₹40,000 कमाने वाले को कितना अमाउंट बचाना चाहिए और इसे निवेश करना चाहिए. इसके लिए आप 40,000 का 20 प्रतिशत निकालिए, जो कि 8,000 रुपए होगा. 8,000 की रकम को आपको हर हाल में बचाना है और बाकी की 32 हजार से आप अपने दूसरे जरूरी खर्चों को पूरा कर सकते हैं.
कहां करें निवेश
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
निवेश के लिए आज के समय में SIP सबसे बेहतर जरिया है. इसमें आपको औसतन 12 फीसदी का कंपाउंडिंग ब्याज मिल जाता है. मार्केट से लिंक्ड होने के कारण कई बार ब्याज इससे भी कहीं ज्यादा होता है. लेकिन हम यहां अगर 12 फीसदी के हिसाब से भी कैलकुलेशन करें तो अगर आप हर महीने 8,000 रुपए एसआईपी में निवेश करते हैं तो 5 साल में कुल 4,80,000 रुपए निवेश करेंगे और इस पर आपको 12 फीसदी के हिसाब से करीब 1,79,891 रुपए ब्याज मिल जाएगा. ऐसे में आप सिर्फ 5 साल में कुल 6,59,891 रुपए तो आसानी से जमा कर सकते हैं और अगर यही ब्याज बढ़कर मिला तो अमाउंट और ज्यादा मिल सकता है. ऐसे में आप 5 साल के अंदर 6 से 7 लाख के बीच की कोई भी पसंदीदा कार आसानी से खरीद सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:56 PM IST