कितनी तरह के होते हैं Life Insurance Plan और ये जनरल इंश्योरेंस से कितना अलग हैं?
लाइफ इंश्योरेंस उस समय में आपके परिवार का मददगार बनता है जब उन्हें सबसे ज्यादा मदद की जरूरत होती है. लाइफ इंश्योरेंस कई प्रकार के होते हैं. आइए आपको बताते हैं कि लाइफ इंश्योरेंस कितनी तरह के होते हैं और ये जनरल इंश्योरेंस से कितना अलग हैं.
लाइफ को सिक्योर करने के लिए हम सब कई तरह के इन्वेस्टमेंट करते हैं. लाइफ इंश्योरेंस भी आपके पोर्टफोलियो का हिस्सा होना चाहिए. लाइफ इंश्योरेंस आपके जीवन को कवरेज देने का काम करता है. इसमें एक व्यक्ति और इंश्योरेंस प्रोवाइडर के बीच एक कॉन्ट्रैक्ट होता है. इस कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक अगर इंश्योर्ड व्यक्ति के साथ किसी प्रकार की दुर्घटना होती है और उसमें उसकी मृत्यु हो जाती है, तो इंश्योरेंस कंपनी की ओर से उसके नॉमिनी या परिवार के सदस्यों को आर्थिक मदद के तौर पर एक निश्चित राशि दी जाती है यानी ये उस समय में आपके परिवार का मददगार बनता है, जब उन्हें सबसे ज्यादा पैसों और सपोर्ट की जरूरत होती है. लाइफ इंश्योरेंस प्लान कई तरह के होते हैं और उसी हिसाब से कवरेज प्रदान करते हैं. आइए आपको बताते हैं इनके बारे में.
कितनी तरह के होते हैं लाइफ इंश्योरेंस प्लान
टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान: ये प्लान एक निश्चित समय के लिए खरीदा जाता है. चुने गए टेन्योर में ये पूरी तरह से रिस्क कवर करता है. इसमें मैच्योरिटी बेनिफिट शामिल नहीं होता है.
यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान: इस प्लान में सुरक्षा और निवेश दोनों शामिल होते हैं. इसमें निवेश वाले हिस्से को बॉन्ड और शेयर में लगाया जाता है और म्यूचुअल फंड की तरह आपको यूनिट मिल जाती है. ऐसे में रिटर्न मार्केट के उतार-चढ़ाव पर बेस्ड होता है.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
एंडोमेंट प्लान: इस तरह के प्लान में बीमा और निवेश दोनों शामिल होते हैं. इसमें एक निश्चित समय के लिए रिस्क कवर होता है और उस अवधि के खत्म होने के बाद बोनस के साथ सम एश्योर्ड पॉलिसीधारक को वापस कर दिया जाता है.
मनीबैक: इसमें भी निवेश और बीमा का मेल एक निश्चित समय के लिए होता है. लेकिन इंश्योरेंस पॉलिसी में बोनस के साथ सम एश्योर्ड की वापसी किस्तों में की जाती है. पॉलिसी खत्म होने के समय पर आखिरी किस्त मिलती है.
होल लाइफ इंश्योरेंस प्लान: इस पॉलिसी का कोई टर्म नहीं होता यानी आपको पूरी लाइफ के लिए इंश्योरेंस कवर मिलता है. पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर, नॉमिनी को बीमा का क्लेम मिलता है.
जनरल इंश्योरेंस से कितना अलग होते हैं लाइफ इंश्योरेंस प्लान
लाइफ इंश्योरेंस और जनरल इंश्योरेंस, दोनों की उपयोगिता अलग-अलग होती है. लाइफ इंश्योरेंस आपके जीवन को कवरेज देता है, जबकि जनरल इंश्योरेंस लाइफ के तमाम मुश्किल पड़ाव पर आपका साथ निभाता है. वो सभी इंश्योरेंस जो नॉन लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट हैं यानी लाइफ इंश्योरेंस के दायरे में नहीं आते हैं, उन्हें जनरल इंश्योरेंस कहा जाता है. इसमें एक प्रीमियम के भुगतान के बदले इंश्योरेंस कंपनी किसी भी संपत्ति के नुकसान, दुर्घटना, बीमारी आदि के बदले मुआवजे की गारंटी देती है. यानी तमाम संपत्तियों की इकनॉमिक वैल्यू की सुरक्षा के लिहाज से जनरल इंश्योरेंस कराया जाता है. हेल्थ इंश्योरेंस, ट्रैवल इंश्योरेंस, होम इंश्योरेंस, वाहन इंश्योरेंस वगैरह जनरल इंश्योरेंस का ही हिस्सा हैं.
07:00 AM IST