कहीं आपकी बीमारी आपके वेल्थ को न कर दे बीमार, हेल्थ इंश्योरेंस लेने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान
Health Insurance: आपने पोर्टफलियो पर मुनाफा कमाने की तो तैयारी कर ली है, लेकिन क्या आपने अपने हेल्थ का भी पूरा ख्याल रखा है. आइए जानते हैं हेल्थ इंश्योरेंस लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Health Insurance: अक्सर लोग मुनाफा कमाने की तो पूरी तैयारी कर लेते हैं, लेकिन अपनी सबसे बड़ी दौलत- अपनी सेहत का ध्यान नहीं रखते हैं. आपको बता दें कि भारत में मेडिकल इन्फ्लेशन 14% पर है जो एशियाई देशों में सबसे ज्यादा है और इसमें साल दर साल और बढ़ोतरी होती जारी है. वहीं बढ़ती हेल्थकेयर डिमांड का असर इंश्योरेंस प्रीमियम पर भी पड़ रहा है. ऐसे में कैसे बनाएं हेल्थ का सुरक्षा चक्र, कितना हेल्थ इंश्योरेंस खरीदना सही है, बदलते समय के साथ इंश्योरेंस में क्या इनोवेशन हुए हैं. आज इस बारे में सब कुछ विस्तार से जानेंगे. इसके लिए हमारे साथ होंगे बजाज आलियांज जेनेरल इंश्योरेंस के चीफ टेक्निकल ऑफिसर, टी. ए. रामालिंगम.
बढ़ता मेडिकल इन्फ्लेशन
- भारत का मौजूदा मेडिकल इन्फ्लेशन 14% पर
- 2023 से इलाज के खर्च में और 10% की बढ़ोतरी संभव
- हेल्थकेयर सेवाओं के खर्चे में बढ़ोतरी इसका बड़ा कारण
- इंश्योरेंस कंपनियां बढ़ते खर्च का बोझ ग्राहकों पर डाल रही
- बढ़ते इंश्योरेंस प्रीमियम पड़ रहे ग्राहकों के जेब पर भारी
सेहत के खजाने का कैसे रखें ख्याल?
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 23, 2023
कैसे बनाएं हेल्थ का 'सुरक्षा चक्र'?#HealthInsurance लेने से पहले की तैयारी
गंभीर बीमारी के लिए कैसा प्लान जरूरी?
देखिए #MoneyGuru में
'सेहत ही दौलत'@rainaswati | @TA_Ramalingam https://t.co/SEZOS5n939
बढ़ती हेल्थकेयर डिमांड
- कोविड के बाद, हेल्थकेयर सेवाओं की डिमांड बढ़ी
- बढ़ती बीमारियां, हेल्थ के प्रति जागरुकता बड़ी वजह
- डिमांड के साथ-साथ, मेडिकल इन्फ्लेशन में बढ़ोतरी
- लोग अब बड़े सम इंश्योर्ड की हेल्थ पॉलिसी खरीद रहे
बढ़ता हेल्थ प्रीमियम
- हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम में 15-18% तक की बढ़ोतरी
- हेल्थकेयर सेक्टर में बढ़ता इन्फ्लेशन बड़ी वजह
- कोविड के बाद बढ़ते क्लेम से भी बढ़े प्रीमियम
- बढ़ते हेल्थ प्रीमियम से बढ़ता जेब पर बोझ
बढ़ता जेनरल इंश्योरेंस का बाजार
- जेनरल इंश्योरेंस इंडस्ट्री ग्रोथ में 20%(YoY)बढ़ोतरी
- सबसे ज्यादा ग्रोथ के आंकड़े हेल्थ और मोटर इंश्योरेंस से
- ग्रुप हेल्थ सेगमेंट में सस्ते प्रीमियम के चलते अच्छी ग्रोथ
- कोविड के बाद रिटेल हेल्थ सेगमेंट ने भी पकड़ी रफ्तार
हेल्थ इंश्योरेंस में इनोवेशन
- नो-क्लेम बोनस पर ज्यादा सम-इंश्योर्ड
- लॉक-इन प्रीमियम सुविधा
- सीनियर सिटीजन के लिए कवर
- डायबिटीज कवर
- विदेश में इलाज का प्लान
कितना हेल्थ इंश्योरेंस जरूरी?
- सालाना आय का 50% कवर खरीदें
- ₹5 लाख का बेसिक हेल्थ कवर लेना जरूरी
- उम्र,आय, शहर,पर्याप्त कवर लेने का आधार
- बेसिक प्लान के साथ,क्रिटिकल इलनेस प्लान खरीदें
- बेसिक प्लान पर टॉप-अप कवर पड़ता है सस्ता
- सेक्शन 80D में हेल्थ प्रीमियम पर ₹25000 की छूट
- सीनियर सिटीजन के लिए प्रीमियम पर ₹50 हजार छूट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
07:46 PM IST