Hawkins Cooker FD: प्रेशर कूकर बनाने वाली कंपनी हॉकिन्स कुकर्स लिमिटेड ने अब फाइनेंशियल सेक्टर में भी कदम बढ़ा दिया है. कंपनी अब प्रेशर कूकर बनाने के अलावा एफडी यानी कि फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की भी सुविधा देने वाली है. कंपनी की एफडी स्कीम आज यानी कि 20 सितंबर से लागू हो गई है और इस स्कीम पर ग्राहकों को 8 फीसदी तक का रिटर्न मिलने वाला है. बता दें कि पिछले साल भी हॉकिन्स कूकर्स ने अपने ग्राहकों को एफडी स्कीम पर 8 फीसदी का रिटर्न ऑफर किया था. कंपनी की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, कंपनी 3 अवधि के लिए एफडी ऑफर कर रही है और इसमें 13 महीने, 24 महीने और 36 महीने को शामिल किया गया है. 

कितना मिलेगा ब्याज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हॉकिन्स कुकर्स की ओर से एफडी की 3 अवधि दी गई हैं. इसमें 13 महीने वाली अवधि के लिए कस्टमर्स को 7.5 फीसदी, 24 महीने के लिए 7.75 फीसदी और 36 महीने के लिए 8 फीसदी की सालाना ब्याज दर मिलेगी. इसके अलावा ICRA की ओर से कंपनी की रेटिंग AA दी गई है. 

न्यूनतम इतनी राशि करनी होगी निवेश

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, तीनों अवधि के लिए ऑफर की गई एफडी में निवेशकों को कम से कम 25000 रुपए का निवेश करना होगा. ब्याज भुगतान के लिए निवेशकों को 2 विकल्प मिलेंगे. वेबसाइट में मिली जानकारी के मुताबिक, निवेशक चाहें तो छमाही आधार पर ब्याज का भुगतान चुन सकते हैं. इसके अलावा क्युमुलेटिव आधार पर भी एफडी अवधि के अंत में ब्याज भुगतान के विकल्प को चुन सकते हैं. 

क्युमुलेटिव विकल्प में ब्याज का भुगतान एफडी अवधि के अंत में होता है, इससे हर महीने वाला ब्याज कंपाउंडिंग हो सकता है जो कि सालाना 8.3 फीसदी तक जा सकता है. यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि अगर आप एफडी ब्याज से एक साल में 5000 रुपए से ज्यादा कमाते हैं तो आपको टीडीएस देना होगा. 

ICRA ने दी AA- की रेटिंग

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ICRA ने हॉकिन्स कुकर्स को AA- की स्टेबल रेटिंग दी है. ये रेटिंग कई सालों से लगातार बनी हुई है. बता दें कि हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने इस साल रेपो रेट में 1.40 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इसके बाद लगभग हर सरकारी और निजी बैंकों ने अपने एफडी रेट्स में इजाफा किया है.