Dhanteras 2023 Investments: पांच दिनों का दिवाली फेस्टिवल शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. 10 नवंबर को धनतेरस के साथ इस त्‍योहार की शुरुआत होने जा रही है. धनतेरस के दिन खरीददारी का चलन है. लोग अपनी सामर्थ्‍य के हिसाब से सोना, चांदी, बर्तन, सिक्‍के आदि खरीदकर घर लाते हैं. इस दिन किया गया निवेश बहुत शुभ माना जाता है. मान्‍यता है कि इससे घर में समृद्धि आती है. इस साल धनतेरस 10 नवंबर शुक्रवार के दिन है. अगर आप भी इस मौके पर निवेश करने वाले हैं तो उन जगहों पर इन्‍वेस्‍टमेंट करें, जहां से आप कुछ समय में बेहतर पूंजी बना सकें. यहां जानिए निवेश के वो ऑप्‍शंस जो आपको एफडी यानी फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट के मुकाबले बेहतर रिटर्न दे सकते हैं.

RBI Bonds

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेहतर रिटर्न के लिए आप फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं. इन्‍हें RBI बॉन्‍ड्स भी कहा जाता है. फ्लोटिंग रेट बॉन्ड होने के कारण पूरे टेन्योर के दौरान ब्याज इस पर एक समान नहीं रहता. इस बॉन्ड पर ब्याज का निर्धारण हर छह महीने पर (1 जुलाई और 1 जनवरी) को किया जाता है. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) के हिसाब से इसका ब्‍याज तय होता है.  जुलाई और 1 जनवरी को जो ब्याज एनएससी (NSC) पर होता है, उससे 35 बेसिस प्वाइंट ज्‍यादा ब्याज संबंधित छमाही के लिए बॉन्ड धारकों को मिलता है. मौजूदा छमाही के लिए एनएससी पर 7.7 फीसदी की दर से ब्‍याज मिल रहा है. वहीं आरबीआई बॉन्‍ड पर ये 8.5 फीसदी है.

VPF

अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आप निवेश के लिए वीपीएफ यानी वॉलेंटरी प्रोविडेंट फंड का विकल्‍प चुन सकते हैं. वीपीएफ की सबसे अच्‍छी बात है कि इसमें सरकार वही ब्‍याज देती है जो EPF अकाउंट पर मिलता है. मौजूदा समय में इस पर 8.15 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है. वीपीएफ में कर्मचारी चाहे तो बेसिक सैलरी का 100 फीसदी तक योगदान भी कर सकता है. लॉक इन पीरियड 5 साल का है. वीपीएफ में आपको आयकर कानून के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का फायदा मिलता है. इस फंड में आप एक वित्त वर्ष में 1.50 लाख रुपए तक की टैक्स छूट के लिए दावा कर सकते हैं.

SIP

आज के समय में SIP को निवेश के बेहतर ऑप्‍शंस में शामिल किया जाता है. अगर आपने अब तक SIP शुरू नहीं किया है, तो इस धनतेरस से आप इसकी शुरुआत कर सकते हैं. मार्केट लिंक्‍ड होने के कारण इसमें निश्चित ब्‍याज की गारंटी तो नहीं होती. लेकिन एक्‍सपर्ट्स लॉन्‍ग टर्म की एसआईपी में औसतन 12 फीसदी का रिटर्न मानते हैं. ऐसे में एसआईपी आपको पूंजी जमा करने में काफी मददगार हो सकती है. आप जितने लंबे समय के लिए इसमें निवेश करेंगे, उतनी ही बड़ी पूंजी तैयार कर सकते हैं.