Zomato से खाना ऑर्डर करना हुआ और महंगा, GST Notice मिलने के बावजूद कंपनी ने फिर से बढ़ाई प्लेटफॉर्म फीस
Zomato ने प्लेटफॉर्म से फूड ऑर्डर करने वालों के ऊपर प्लेटफॉर्म फीस को बढ़ाने का फैसला किया गया है. देश के कुछ मार्केट में प्लेटफार्म फीस 3 रुपये से बढ़ाकर 4 रुपये की गई है.
Zomato Platform Fee: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato ने अपने ग्राहकों को एक बार और झटका देते हुए अपनी प्लेटफॉर्म फीस बढ़ा दी है. कंपनी ने प्लेटफॉर्म से फूड ऑर्डर करने वालों के ऊपर प्लेटफॉर्म फीस को बढ़ाने का फैसला किया गया है. देश के कुछ मार्केट में प्लेटफार्म फीस 3 रुपये से बढ़ाकर 4 रुपये की गई है.
कंपनी ने अगस्त में शुरू किया था चार्ज लेना
अगस्त 2023 में कंपनी ने 2 रुपये प्लेटफार्म फीस चार्ज करना शुरू किया था, जिसको बाद में बढ़ाकर 3 रुपये कर दिया गया था. यहां तक कि रविवार को नए साल के मौके पर कुछ जगह प्लेटफार्म फीस 9 रुपये तक बढ़ा गया था. यानी कि ग्राहक खाने का चार्ज देंगे, डिलीवरी फीस भी देंगे, ऊपर से बढ़ी हुई प्लेटफॉर्म फीस भी देंगे.
जोमैटो को मिल चुका है नोटिस
कंपनी को पिछले महीने प्लेटफॉर्म फीस को लेकर ही जीएसटी नोटिस मिल चुका है. 26 दिसंबर को 402 करोड़ की टैक्स लायबिलिटी के लिए कंपनी के पास नोटिस आया था. इसमें कहा गया था कि 29 अक्टूबर 2019 से 31 मार्च 2022 के बीच डिलीवरी चार्जेज कलेक्ट किये गए, जिसपर कंपनी पर टैक्स लायबिलिटी बनती है. हालांकि, कंपनी का कहना था कि उसपर टैक्स लायबिलिटी नहीं बन रही है. और इस नोटिस का वो उचित जवाब देगी.
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
बता दें कि प्लेटफार्म फीस लगने के बाद और इसे बढ़ाए जाने पर पहले भी आर्डर के वॉल्यूम पर कोई असर नहीं पड़ा था. यानी कि ग्राहकों ने प्लेटफॉर्म फीस लगने के बावजूद प्लेटफॉर्म से खाना ऑर्डर करना पहले जैसा ही जारी रखा. ऐसे में, अगर डिलीवरी चार्ज कलेक्ट किये जाने पर टैक्स लायबिलिटी आती हे तो कंपनी को उसे आंशिक रूप से ऑफसेट करने में मदद मिलेगी.
09:34 AM IST