ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के लिए मुश्किलें शुरू, Dream 11 को मिला ₹25000 करोड़ का टैक्स नोटिस
DGGI ने Dreem 11 को 25000 करोड़ का नोटिस भेजा है. इतना ही, अभी 80 और ऑनलाइन गेमिंग और कैसिनो कंपनियों के खिलाफ नोटिस जारी हो सकता है.
ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री पर 28% GST लगने के बाद से इंडस्ट्री की कंपनियों के लिए मुश्किलें खड़ी होनी शुरू हो गई हैं. जानकारी है कि Online Gaming कंपनी Dreem 11 को 25000 करोड़ का नोटिस मिला है. DGGI (Directorate General of GST Intelligence) ने GST चोरी के मामले में नोटिस भेजा है. इतना ही, अभी 80 और ऑनलाइन गेमिंग और कैसिनो कंपनियों के खिलाफ नोटिस जारी हो सकता है. DGGI ने 12 ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग कंपनियों को 55,000 करोड़ के टैक्स बकाए के लिए प्री कॉज नोटिस भेजा गया है. जानकारी है कि गेमिंग यूनिकॉर्न Dream 11 को इसमें से सबसे ज्यादा ड्यू 25,000 करोड़ के लिए टैक्स नोटिस भेजा है.
डेल्टा कॉर्प के बाद आई खबर
ये खबर तब आई है जब देश की एकमात्र लिस्टेड गेमिंग कंपनी Delta Corp को अभी इसी हफ्ते करीब 16,800 करोड़ का टैक्स नोटिस भेजा गया था. GST डिपार्टमेंट की ओर से डेल्टा कॉर्प और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों को करीब 16,800 करोड़ का टैक्स नोटिस भेजा है. इसमें डेल्टा कॉर्प पर 11,139 करोड़ और सब्सिडियरीज पर 5,683 करोड़ रुपये का टैक्स बकाया है. यह नोटिस हैदराबाद डीजी इंटेलिजेंस ने जारी किया है.
अब कंपनियां इसपर क्या करेंगी?
Enoch Ventures Pvt. Ltd. के MD और CEO विजय चोपड़ा ने Zee Business से बातचीत में कहा कि अब हो सकता है कि ये कंपनियां इसका विरोध करेंगी, इतनी आसानी से तो वो इतना पैसा नहीं दे पाएंगी. और जितने बड़े नोटिस आए हैं, उससे तो वो कंपनियां जड़ से ही खत्म हो जाएंगी, इतना टैक्स आउटगो वो कैसे झेलेंगी, क्योंकि वो कर्ज लेकर तो ड्यू नहीं भरेंगी. ऐसे में इसके लिए कोई रिजॉल्यूशन प्लान बनना चाहिए क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता है तो इंडस्ट्री की कई कंपनियां ऐसे ही खत्म हो जाएंगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:30 PM IST