ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को अब तक दिया जा चुका है 1 लाख करोड़ रुपए का नोटिस
ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री पर 28% GST लगने के बाद से इंडस्ट्री की कंपनियों के लिए मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं. जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को भारत GST अधिकारियों द्वारा अब तक 1 लाख करोड़ रुपए का नोटिस दिया जा चुका है.
ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री पर 28% GST लगने के बाद से इंडस्ट्री की कंपनियों के लिए मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं. जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को भारत GST अधिकारियों ने अब तक 1 लाख करोड़ रुपए के नोटिस जारी किए हैं. ये नोटिस पैसे वाले ऑनलाइन गेम खिलाने वाली कई फर्मों को जीएसटी की चोरी के आरोप में नोटिस भेजे गए हैं. कई कंपनियों को उनके कुल राजस्व से 10 गुना तक टैक्स बकाये के नोटिस जारी किए गए हैं.
Online gaming companies have been served notice of Rs 1 lakh crore by India GST authorities so far: Sources
— ANI (@ANI) October 25, 2023
इस मामले में एक अधिकारी ने कहा कि एक अक्टूबर के बाद से भारत में पंजीकृत की गई विदेशी गेमिंग कंपनियों का कोई डाटा अभी तक उपलब्ध नहीं है. सरकार ने जीएसटी कानून में संशोधन किया है, जिससे एक अक्टूबर से विदेशी ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के लिए भारत में पंजीकरण कराना अनिवार्य हो गया. जीएसटी परिषद ने अगस्त में स्पष्ट किया था कि ऑनलाइन गेमिंग मंच पर लगाए गए दांव के पूर्ण मूल्य पर 28 प्रतिशत वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाया जाएगा. अधिकारी ने कहा, कि ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को अब तक जीएसटी अधिकारियों द्वारा करीब एक लाख करोड़ रुपए के नोटिस भेजे गए हैं.
बता दें कि इस कड़ी में कुछ समय पहले दो ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों (Online Gaming Companies) को काफी बड़े नोटिस भेजे गए थे. इसमें Dream 11 को 28000 करोड़ रुपए का कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) जारी किया गया था. वहीं Play Game 24/7 को 20,000 करोड़ रुपए का कारण बताओ नोटिस भेजा गया था. वहीं इससे पहले ही देश की एकमात्र लिस्टेड गेमिंग कंपनी Delta Corp को भी करीब 16,800 करोड़ रुपए का टैक्स नोटिस भेजा गया था. यह नोटिस GST डिपार्टमेंट की ओर से डेल्टा कॉर्प और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों को भेजा गया था. इसमें डेल्टा कॉर्प पर 11,139 करोड़ और सब्सिडियरी कंपनियों पर 5,683 करोड़ रुपए का टैक्स बकाया बताया गया. नोटिस हैदराबाद डीजी इंटेलिजेंस ने जारी किया था.
12:35 PM IST