नवंबर महीने में GST Collections में आया 15% का उछाल, जानें सरकार के खजाने में कितने लाख करोड़ आए
नवंबर महीने के लिए GST Collections का डेटा आ गया है. सालाना आधार पर इसमें 15 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया. सरकार के खजाने में कुल 167929 करोड़ रुपए आए.
नवंबर महीने में GST Collections 1 लाख 67 हजार 929 करोड़ रुपए रहा. सालाना आधार पर इसमें 15 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया. FY24 में यह छठा महीना रहा जब जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा 1.6 लाख करोड़ रुपए के मार्क को पार किया. एक साल पहले नवंबर 2022 में जीएसटी कलेक्शन 145867 करोड़ रुपए रहा था. अक्टूबर महीने का कलेक्शन 172003 करोड़ रुपए रहा था.
जानें केंद्र और राज्य का हिस्सा कितना रहा
नवंबर में जीएसटी के रूप में सरकारी खजाने में कुल 1,67,929 करोड़ रुपए आए. इसमें CGST का आंकड़ा 30,420 करोड़ रुपए, SGST का आंकड़ा 38,226 करोड़ रुपए और IGST का आंकड़ा 87,009 करोड़ रुपए रहा. सरकार ने CGST के लिए 37,878 करोड़ रुपए और SGST के लिए 31,557 करोड़ रुपए का सेटलमेंट IGST से किया है.
👉 #GST Revenue collection for November 2023, at ₹1,67,929 lakh crore records highest growth rate of 15% Y-o-Y
— CBIC (@cbic_india) December 1, 2023
👉 Gross collection crosses ₹1.60 lakh crore mark for 6th time in FY 23-24
👉 Higher by 11.9% Y-o-Y for FY2023-24 upto Nov, 23
Read more ➡️ https://t.co/RTZXKRaZjv pic.twitter.com/p4Uhhk1fGu
FY24 में अब तक कैसा रहा कलेक्शन?
FY24 में अब तक के जीएसटी कलेक्शन की बात करें तो नवंबर महीने में यह 167929 करोड़ रुपए, अक्टूबर महीने में 172003 करोड़ रुपए, सितंबर महीने में 162712 करोड़ रुपए, अगस्त महीने में 159068 करोड़ रुपए, जुलाई महीने में 165105 करोड़ रुपए, जून महीने में 161497 करोड़ रुपए, मई में 157090 करोड़ रुपए और अप्रैल में 187035 करोड़ रुपए रहा जो अब तक का सबसे ज्यादा है.
लेट फेस्टिव सीजन का नंबर पर रहा असर
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
GST कलेक्शन को लेकर BDO India इंडिया की इनडायरेक्ट टैक्स पार्टनर एंड लीडर गुंजन प्रभाकरन ने कहा कि मंथली आधार पर कलेक्शन में गिरावट आई है. सालाना आधार पर 15 फीसदी का ग्रोथ रहा है. फेस्टिव सीजन के इस बार लेट होने के कारण नवंबर में सालाना आधार पर यह ग्रोथ दिखा है.
07:57 PM IST