GST Return: टैक्सपेयर्स जल्द जमा करें अपना रिटर्न, GSTN ने दी भीड़ से बचने की सलाह
GST Return: जीएसटीएन (GSTN) ने कहा कि 'जीरो' रिटर्न वाले टैक्सपेयर्स इसे पहले दाखिल कर सकते हैं और उन्हें जीएसटीआर-3बी (GSTR-3B) दाखिल करने के लिए आखिरी दिन का इंतजार नहीं करना चाहिए.
जीएसटी (GST) के तहत 1.39 करोड़ से अधिक टैक्सपेयर्स रजिस्टर्ड हैं. (Image- Freepik)
जीएसटी (GST) के तहत 1.39 करोड़ से अधिक टैक्सपेयर्स रजिस्टर्ड हैं. (Image- Freepik)
GST Return: जीएसटी नेटवर्क ने टैक्सपेयर्स को रिटर्न जमा करने और चालान अपलोड करने की समय रहते योजना बनाने को कहा है और अंतिम समय की भीड़ से बचने की सलाह दी है. जीएसटी नेटवर्क (GST Network) ने कहा कि 20 अप्रैल को 20.05 लाख जीएसटीआर-3बी रिटर्न जमा किए गए थे. यह मार्च बिक्री के लिए टैक्स रिटर्न जमा करने की अंतिम तारीख थी.
इतनी बड़ी संख्या में रिटर्न जमा करने से जीएसटी प्रणाली पर टैक्सपेयर्स को इंतजार करना पड़ा और कुछ को असुविधा हुई. इसके अलावा 20 अप्रैल को दाखिल किए गए रिटर्न में लगभग 45% या तो शून्य रिटर्न वाले थे या ऐसे रिटर्न थे, जहां कोई टैक्स नकद में नहीं दिया गया.
ऐसे में जीएसटी प्रणाली (GST System) ने एडवाइजरी परामर्श जारी करते हुए कहा कि टैक्सपेयर्स को सलाह दी जाती है कि वे रिटर्न जमा करने के अनुशासित योजना बनाए और पिछली अवधि के चालान को एक बार में रिपोर्ट करने से बचें, क्योंकि इससे जीएसटी सिस्टम पर वेटिंग पीरियड बढ़ सकती है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ये भी पढ़ें- Business Idea: महज एग्री में इंटरमीडिएट के बाद सब्जी की नर्सरी से ₹15 लाख कमा रहे राशिद, जानिए कैसे
1.39 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड टैक्सपेयर्स
गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स नेटवर्क (GSTN) अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था से जुड़ी टेक्नोलॉजी का मैनेजमेंट करता है. वर्तमान में, जीएसटी (GST) के तहत 1.39 करोड़ से अधिक टैक्सपेयर्स रजिस्टर्ड हैं. जीएसटीएन (GSTN) ने कहा कि उसने समय के साथ अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर किया है.
हालांकि, यह देखा गया है कि कुछ टैक्सपेयर्स को 20 अप्रैल, 2023 को मार्च के लिए जीएसटीआर-3बी (GSTR-3B) दाखिल करने में कठिनाई का सामना करना पड़ा. उसने कहा कि इसका बड़ा कारण बड़ी संख्या में टैक्सपेयर्स का अंतिम दिन दोपहर में जीएसटीआर-3बी (GSTR-3B) रिटर्न दाखिल करने का प्रयास करना था.
ये भी पढ़ें- KCC: गाय-भैंस पालने वालों को अब मिलेगा क्रेडिट कार्ड, जानिए अप्लाई करने का तरीका
जीरो रिटर्न वाले टैक्सपेयर्स पहले फाइल करें रिटर्न
जीएसटीएन (GSTN) ने आगे कहा कि 'जीरो' रिटर्न वाले टैक्सपेयर्स इसे पहले दाखिल कर सकते हैं और उन्हें जीएसटीआर-3बी (GSTR-3B) दाखिल करने के लिए आखिरी दिन का इंतजार नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! सरकार ने एक बार फिर से शुरू की ये योजना, सस्ती दर पर मिलेंगे बीज, जानिए सबकुछ
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:17 PM IST