GST Council Meet: लिकर कंपनियों के लिए अच्छी खबर लाएगा शनिवार! जीएसटी दरों में हो सकती है बड़ी कटौती
लिकर कंपनियों के लिए इस बार की जीएसटी परिषद की बैठक से अच्छी खबर आ सकती है. हो सकता है कि परिषद Molasses पर जीएसटी रेट 28 पर्सेंट से घटाकर 5 पर्सेंट कर सकता है.
लिकर कंपनियों के लिए जीएसटी रेट पर रिवीजन आ सकता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
लिकर कंपनियों के लिए जीएसटी रेट पर रिवीजन आ सकता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
GST Council Meeting: इस शनिवार को गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स काउंसिंल (Goods & Services Tax Council) की 52वीं बैठक हो रही है. चर्चाएं लगातार जारी हैं कि इस बार की बैठक में जीएसटी दरों में क्या बदलाव आ सकते हैं. अब जानकारी आ रही है कि लिकर कंपनियों के लिए इस बार की जीएसटी परिषद की बैठक से अच्छी खबर आ सकती है. हो सकता है कि परिषद Molasses पर जीएसटी रेट 28 पर्सेंट से घटाकर 5 पर्सेंट कर सकता है. काउंसिल Extra Neutral Alcohol पर लगने वाले टैक्स पर सफाई भी दे सकता है.
मोलासेस एक तरह से गुड़ का शीरा या गन्ने या चुकंदर का रस निकालते वक्त मोटे द्रव के रूप में मिलता है. इसे फर्मेन्ट करके फिर इससे लिकर बनाई जाती है. रम खासतौर पर मोलसेस से बनाया जाने वाला एक लिकर है.
GST Rates पर रिवीजन का इंतजार
इस बार की काउंसिल मीटिंग में EV Battery, इंश्योरेंस कंपनी, मिलेट्स पर जीएसटी दरों को लेकर चर्चाएं बनी हुई हैं. फिटमेंट कमिटी की सिफारिशें सामने आई हैं, जिससे ये निकलकर सामने आ रहा है कि मिलेट्स पर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी करने की सिफारिश की गई है. मिलेट्स से बने आटे को खुले में बेचने पर जीएसटी नहीं लगेगा. फिटमेंट कमिटी ने ऐसा प्रावधान करने की सिफारिश की है कि अगर आप प्री-पैकेज्ड मिलेट्स बेच रहे हैं तो आपको 18 फीसदी जीएसटी देना होगा, वहीं अगर इन अनाजों का आटा भेज रहे हैं तो इसके लिए 12 फीसदी जीएसटी लगेगा.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
फिटमेंट कमिटी ने ईवी बैटरी पर जीएसटी कटौती की मांग नहीं मानी है. इंड्रस्ट्री की ओर से ईवी बैटरी पर 18 पर्सेंट से घटाकर 5 पर्सेंट जीएसटी की सिफारिश भी थी. कमिटी की दलील थी कि ईवी बैटरी का इस्तेमाल बस गाड़ियों में नहीं होता, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक में भी होता है, ऐसे में इस सिफारिश को नहीं माना जा सकता है
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:31 AM IST