GST Rates: EV Battery पर तो लग सकता है झटका, लेकिन क्या मिलेट्स पर जीएसटी रेट घटाएगी सरकार?
GST Council Meeting: मिलेट्स पर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी करने की सिफारिश की गई है. मिलेट्स से बने आटे को खुले में बेचने पर जीएसटी नहीं लगेगा.
GST Council Meeting: जीएसटी काउंसिल की बैठक इस हफ्ते के अंत में होने वाली है. इस बात की लगातार चर्चा है कि इस बार की मीटिंग से क्या रेट रिवीजन निकलकर आता है. EV Battery, इंश्योरेंस कंपनी, मिलेट्स पर जीएसटी को लेकर चर्चाएं बनी हुई हैं. फिटमेंट कमिटी की सिफारिशें सामने आई हैं, जिसके बाद जीएसटी परिषद से इसपर साफ फैसला आ सकता है.
मिलेट्स पर जीएसटी घटेगा?
मिलेट्स पर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी करने की सिफारिश की गई है. मिलेट्स से बने आटे को खुले में बेचने पर जीएसटी नहीं लगेगा. फिटमेंट कमिटी ने ऐसा प्रावधान करने की सिफारिश की है कि अगर आप प्री-पैकेज्ड मिलेट्स बेच रहे हैं तो आपको 18 फीसदी जीएसटी देना होगा, वहीं अगर इन अनाजों का आटा भेज रहे हैं तो इसके लिए 12 फीसदी जीएसटी लगेगा.
EV Battery पर लगेगा झटका?
फिटमेंट कमिटी ने ईवी बैटरी पर जीएसटी कटौती की मांग नहीं मानी है. इंड्रस्ट्री की ओर से ईवी बैटरी पर 18 पर्सेंट से घटाकर 5 पर्सेंट जीएसटी की सिफारिश भी थी. कमिटी की दलील थी कि ईवी बैटरी का इस्तेमाल बस गाड़ियों में नहीं होता, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक में भी होता है, ऐसे में इस सिफारिश को नहीं माना जा सकता है. कमिटी ने EV Battery पर जीएसटी कटौती की मांग को मानने से इनकार करते हुए कहा कि लिथियम बैटरी का उपयोग मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में भी होता है, ऐसे में EV बैटरी पर टैक्स कटौती नहीं की जा सकती है. इसके अलावा, मेटल स्क्रैपिंग पर रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म से जीएसटी वसूलने की सिफारिश थी, लेकिन फिटमेंट कमिटी ने कहा है कि रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म से टैक्स वसूलना ठीक नहीं होगा.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:14 PM IST