GST Meeting: सिनेमा हॉल में खाना-पीना हो सकता है सस्ता! GST के इस स्लैब में लाने की मांग, 11 जुलाई को होगा फैसला
GST Council Meeting: सिनेमा हॉल के मालिकों ने जीएसटी काउंसिल से सिनेमा हॉल में फूड, बेवरेजेज पर 5% GST लगाने की मांग की है. अगर काउंसिल इस मांग को मान लेती है तो आपके लिए सिनेमा हॉल में मूवी देखते वक्त खाना-पीना करना पहले से सस्ता हो सकता है.
GST Council Meeting: 11 जुलाई को गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स काउंसिल की अगली मीटिंग होने वाली है. इस मीटिंग में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने वाली है. कई बड़े फैसले भी निकलकर सामने आ सकते हैं. लेकिन एक जो फैसला होगा, उसका बड़ा सीधा असर आपके ऊपर हो सकता है. अगर काउंसिल इस मांग को मान लेती है तो आपके लिए सिनेमा हॉल में मूवी देखते वक्त खाना-पीना करना पहले से सस्ता हो सकता है.
सिनेमा हॉल मालिकों ने उठाई है मांग
दरअसल, सिनेमा हॉल के मालिकों ने जीएसटी काउंसिल से सिनेमा हॉल में फूड, बेवरेजेज पर 5% GST लगाने की मांग की है. उनकी मांग है कि फूड, बेवरेजेज पर बिना ITC के 5% GST लगाई जाए. अभी इनपर 18% जीएसटी लगता है, लेकिन इसे बिना ITC के घटाकर 5 फीसदी जीएसटी लगाने की मांग हो रही है. इसपर GST बैठक में सफाई संभव है. देखना होगा कि इसपर चर्चा का निष्कर्ष निकलता है.
जीएसटी बैठक में किन-किन मुद्दों पर रहेगी नजर?
11 जुलाई को GST Council की 50वीं बैठक होगी जिसका आयोजन दिल्ली के विज्ञान भवन में किया जाएगा. जी बिजनेस को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, कैसिनो और हॉर्स रेसिंग पर GST को लेकर चर्चा संभव है. ये मसला पिछले लंबे वक्त से लटका चला आ रहा है. फिटमेंट कमिटी ने कई सिफारिशें दी हैं, जिसमें कैंसर की दवा Dinutuximab पर लगने वाले 12 पर्सेंट IGST को जीरो करने कि सिफारिश शामिल है. इसके अलावा कचरी पापड़, फ्लेक्स फ्यूल पर भी जीएसटी घटाने की सिफारिश की गई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:34 PM IST