GST Collection ने अप्रैल में तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, सरकारी खजाने में आए 2.10 लाख करोड़ रुपए
GST Collection: जीएसटी के इतिहास में पहली बार अप्रैल, 2024 में अभी तक का सबसे अधिक जीएसटी कलेक्शन हुआ है. ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 2.10 लाख करोड़ रहा है, जो अभी तक का सबसे बड़ा नंबर है.
गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स (GST) पर अप्रैल में सरकारी खजाने को बंपर कलेक्शन (GST Collection) मिला है. जीएसटी के इतिहास में पहली बार अप्रैल, 2024 में अभी तक का सबसे अधिक जीएसटी कलेक्शन हुआ है. ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 2.10 लाख करोड़ रहा है, जो अभी तक का सबसे बड़ा नंबर है. अप्रैल में नेट जीएसटी कलेक्शन 1.92 लाख करोड़ रहा. नेट जीएसटी कलेक्शन पिछले साल के मुक़ाबले 17.1 परसेंट ज़्यादा रही है.
अप्रैल में ग्रोस जीएसटी कलेक्शन में ईयर-ऑन-ईयर 12.4% की ग्रोथ दर्ज की गई है. इसके पीछे घरेलू ट्रांजैक्शन में 13.4% की बढ़ोतरी और आयात में 8.3% की तेजी है. पिछले वर्ष यह संग्रह 1.78 लाख करोड़ रुपये से अधिक था, जबकि अप्रैल 2023 में यह 1.87 लाख करोड़ रुपये था. ‘रिफंड’ के बाद अप्रैल 2024 के लिए शुद्ध जीएसटी राजस्व 1.92 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 17.1 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि दिखाता है.
अप्रैल में केंद्रीय जीएसटी संग्रह 43,846 करोड़ रुपये और राज्य जीएसटी 53,538 करोड़ रुपये रहा. एकीकृत जीएसटी 99,623 करोड़ रुपये रहा जिसमें आयातित वस्तुओं पर एकत्र 37,826 करोड़ रुपये शामिल हैं. उपकर संग्रह 13,260 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आयातित वस्तुओं पर संग्रहित 1,008 करोड़ रुपये शामिल हैं.
An #IGST amount of ₹50,307 crore to Centre and ₹41,600 crore to States has been cleared.
— Nirmala Sitharaman (Modi Ka Parivar) (@nsitharaman) May 1, 2024
This #IGST settlement of ₹91,907 crore is ₹4,413 crore more than the actual net IGST collections of ₹87,494 crore and stands settled by the Central Government.
There are NO DUES… https://t.co/TMy8LLLhh5
GST April 2024 Collections:
- GST कलेक्शन ₹1.78 Lk Cr से बढ़कर `2.1 Lk Cr (MoM)
- GST कलेक्शन ₹1.87 Lk Cr से बढ़कर `2.1 Lk Cr (YoY)
- सेंट्रल GST कलेक्शन ₹34,532 Cr से बढ़कर `43,800 Cr (MoM)
- सेंट्रल GST कलेक्शन ₹38,400 Cr से बढ़कर `43,800 Cr (YoY)
- स्टेट GST कलेक्शन ₹43,746 Cr से बढ़कर `53,500 Cr (MoM)
- स्टेट GST कलेक्शन ₹47,400 Cr से बढ़कर `53,500 Cr (YoY)
- इंटीग्रेटेड GST कलेक्शन ₹87,900 Cr से बढ़कर `99,600 Cr (MoM)
- इंटीग्रेटेड GST कलेक्शन ₹89,200 Cr से बढ़कर `99,600 Cr (YoY)
- GST सेस कलेक्शन ₹12,300 Cr से बढ़कर `13,300 Cr (MoM)
- GST सेस कलेक्शन ₹12,000 Cr से बढ़कर `13,300 Cr (YoY)
- केंद्र का सेटलमेंट के बाद GST रेवेन्यू ₹94,200 Cr
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
03:05 PM IST