GST Collection: सरकार के लिए बड़ी राहत, अक्टूबर में करीब 1.52 लाख करोड़ रुपए रहा जीएसटी कलेक्शन
GST Collection: अक्टूबर महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.50 लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा रहा है और अप्रैल 2022 के बाद ये दूसरी बार है कि जीएसटी कलेक्शन डेढ़ लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का रहा है.
GST Collection: आर्थिक मोर्चे पर सरकार के लिए बड़ी राहत की खबर है. अक्टूबर महीने के लिए जीएसटी कलेक्शन में दमदार उछाल देखने को मिला है. अक्टूबर महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.50 लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा रहा है और अप्रैल 2022 के बाद ये दूसरी बार है कि जीएसटी कलेक्शन डेढ़ लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का रहा है. सरकार की ओर दी गई जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर महीने में जीएसटी कलेक्शन 1,51,718 करोड़ रुपए रहा है, जो कि पिछले महीने के मुकाबले 10 हजार करोड़ रुपए ज्यादा रहा है.
अप्रैल के बाद दूसरी बार बड़ा कलेक्शन
सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अप्रैल महीने के बाद अक्टूबर महीने में जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) दूसरी बार सबसे ज्यादा रहा है. पिछले लगातार 8 महीने से जीएसटी कलेक्शन 1.4 लाख करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर रहा है. इसके अलावा 1.5 लाख करोड़ रुपए का आंकड़ा भी जीएसटी कलेक्शन की शुरुआत से 2 बार तक छुआ जा चुका है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अक्टूबर में 1.51 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन
- ग्रॉस जीएसटी - 1,51,718 लाख करोड़ रुपए
- सीजीएसटी - 26,039 करोड़ रुपए
- एसजीएसटी - 33,396 करोड़ रुपए
- आईजीएसटी - 81,778 करोड़ रुपए (37,297 करोड़ रुपए इम्पोर्ट से कमाए)
- सेस - 10,505 करोड़ रुपए (825 करोड़ रुपए इम्पोर्ट से इकट्ठा)
सेटलमेंट के बाद कितना रहा कलेक्शन
बता दें कि सरकार ने इंटीग्रेटेड जीएसटी कलेक्शन से 37,626 करोड़ रुपए सेंट्रल जीएसटी और 32,883 करोड़ रुपए स्टेट जीएसटी का सेटलमेंट किया है. इस सेटलमेंट के बाद अक्टूबर 2022 में सरकार का सीजीएसटी कलेक्शन 74,665 करोड़ रुपए और एसजीएसटी कलेक्शन 77,279 करोड़ रुपए रहा है.
लगातार दूसरी बार 1.5 लाख करोड़ का आंकड़ा पार
बता दें कि अक्टूबर महीने में लगातार दूसरी बार है कि जीएसटी कलेक्शन ने 1.5 लाख करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया है. इससे पहले अप्रैल महीने में जीएसटी कलेक्शन ने 1.5 लाख करोड़ रुपए का आंकड़ा पेश किया था. इसके अलावा डॉमैस्टिक ट्रांजैक्शन में लगातार दूसरी बार इजाफा हुआ है. इसके अलावा सितंबर महीने में 8.3 करोड़ के ई-वे बिल जनरेट हुए थे.
01:04 PM IST