GST Collection July 2023: जुलाई में हुआ रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन, सरकारी खजाने में आए इतने लाख करोड़
GST Collection July 2023: जुलाई, 2023 के लिए जीएसटी कलेक्शन का डेटा आ गया है. इस महीने लगातार पांचवीं बार ऐसा है कि रेवेन्यू कलेक्शन 1.6 लाख करोड़ से ऊपर गया है.
GST Collection July 2023: गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स से सरकार का रेवेन्यू कलेक्शन लगातार बेहतर हो रहा है. जुलाई, 2023 के लिए जीएसटी कलेक्शन का डेटा आ गया है. इस महीने लगातार पांचवीं बार ऐसा है कि रेवेन्यू कलेक्शन 1.6 लाख करोड़ से ऊपर गया है. जुलाई के महीने में जीएसटी रेवेन्यू 1,65,105 करोड़ पर रहा है, जोकि ईयर-ऑन-ईयर 11 फीसदी की ग्रोथ है. पिछले साल जुलाई में जीएसटी रेवेन्यू 1,48,995 पर रहा था.
जीएसटी की शुरुआत के बाद से ये पांचवीं बार है जब ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1.6 लाख करोड़ से ऊपर गया हो. साथ ही (सेवाओं के आयात को मिलाकर) घरेलू लेन-देन से रेवेन्यू ईयर-ऑन-ईयर 15 फीसदी ऊपर गया है.
कितना रहा है अलग-अलग संग्रह?
वैसे तो कुल जीएसटी संग्रह 1,65,105 करोड़ रहा है, जिसमें CGST 29,773 करोड़, SGST 37,623 करोड़ और IGST 85,930 करोड़ रुपये (माल के आयात पर 4,239 करोड़ का संग्रह) का संग्रह है. इसमें सेस 11,779 करोड़ रुपये है (माल के आयात पर 840 करोड़.) सरकार ने इस महीने के लिए IGST में से 39,785 करोड़ CGST और SGST 33,188 करोड़ सेटलमेंट किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें