GST कलेक्शन ने भरा सरकार का खजाना, जून में आए ₹1.74 लाख करोड़
GST Collection in June: जून में भारत का ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) 1.74 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 7.7 फीसदी ज्यादा है.
GST Collection in June: जून के GST कलेक्शन के आंकड़े जारी हो गए हैं. जून में भारत का ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) 1.74 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 7.7 फीसदी ज्यादा है. बता दें कि मई महीने में देश में जीएसटी कलेक्शन 10% बढ़कर 1.73 लाख करोड़ रुपये था. इससे चालू वित्त वर्ष में अब तक कुल कलेक्शन 5.57 लाख करोड़ रुपये हो गया है.
जून में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन सीजीएसटी 39,586 करोड़ रुपये और एसजीएसटी 33,548 करोड़ रुपये है. अप्रैल का जीएसटी कलेक्शन 2.10 लाख करोड़ रुपये रहा था. अप्रैल के महीने में जीएसटी कलेक्शन में 12.4% का इजाफा हुआ था. GST के कुल कलेक्शन में केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और आयात-निर्यात पर लगने वाले टैक्स का हिस्सा होता है. वहीं सेस से भी सरकार जीएसटी के तहत पैसा कलेक्ट करती है.
ये भी पढ़ें- ऑर्डर के दम पर रॉकेट हुआ Defence PSU Stock, 10% उछला, 1 साल में 300% दिया रिटर्न
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
आंकड़ों से पता चलता है कि महामारी के बाद पहली बार GST की ग्रोथ रेट दोहरे अंक से नीचे आ गई है. सोमवार को इस टैक्स सिस्टम को 7 साल पूरे हो गए. GST आने से घरेलू उत्पादों और मोबाइल फोन के लिए कर की दरें कम हुई हैं और इससे हर घर को राहत मिली है. नई अप्रत्यक्ष कर प्रणाली (Indirect Tax System) के तौर पर GST ने सोमवार को अपने सात साल पूरे किए हैं. जीएसटी में लगभग 17 स्थानीय कर एवं उपकर शामिल किए गए और इसे एक जुलाई, 2017 को लागू किया गया था. सातवें जीएसटी दिवस का विषय 'सशक्त व्यापार, समग्र विकास' है.
ये भी पढ़ें- Bank Merger: PSU Banks के मर्जर पर बड़ी खबर, 4 छोटे सरकारी बैंकों का होगा विलय, सरकार ने तैयार किया प्लान
08:42 PM IST