GST Collection: Budget 2024 से पहले सरकार को मिली खुशखबरी, जनवरी में 10 फीसदी बढ़ा जीएसटी कलेक्शन
GST Collection: वित्त मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि जनवरी में वस्तु एवं सेवा कर (GST) कलेक्शन 10.4 फीसदी बढ़कर 1.72 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
GST Collection: वित्त मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि जनवरी में वस्तु एवं सेवा कर (GST) कलेक्शन 10.4 फीसदी बढ़कर 1.72 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया. यह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा मंथली कलेक्शन है और इस वित्तीय वर्ष में यह तीसरा महीना है जब 1.70 लाख करोड़ रुपये या उससे अधिक का कलेक्शन हुआ है.
पिछले साल के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा कलेक्शन
फाइनेंस मिनिस्ट्री ने बताया, "जनवरी 2024 के महीने में (31.01.2024 की शाम 05:00 बजे तक) एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व 1,72,129 करोड़ रुपये है, जो पिछले साल जनवरी, 2023 (31.01.2023 को शाम 05:00 बजे तक) में एकत्र 1,55,922 करोड़ रुपये से 10.4 फीसदी ज्यादा है."
👉 ₹1,72,129 crore gross #GST revenue collected during January 2024; records 10.4% Year-on-Year growth
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) January 31, 2024
👉 At ₹1,72,129 crore, #GST collections are 2nd highest ever; crosses ₹1.70 lakh crore mark for the third time in FY 2023-24
👉 With overall collection reaching ₹16.69… pic.twitter.com/dmgq8OAsQH
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
चालू वित्त वर्ष में अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 के दौरान कुल सकल जीएसटी संग्रह सालाना आधार पर 11.6 प्रतिशत बढ़ा है. इन 10 महीनों में यह आंकड़ा एक साल पहले के 14.96 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 16.69 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया. अप्रैल 2023 में अब तक का सबसे अधिक मासिक जीएसटी संग्रह 1.87 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया था.
08:47 PM IST