6 years of GST: ट्रेडर्स एसोसिएशन CAIT ने कहा- टैक्स सिस्टम को और सिंपल करने की जरूरत
GST को देश में लागू हुए 6 साल पूरे हो गए हैं. ट्रेडर्स एसोसिएशन CAIT ने पीएम मोदी को वन नेशन, वन टैक्स सिस्टम के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि इससे रेवेन्यू काफी बढ़ा है, लेकन टैक्स सिस्टम को और सिंपल करने की जरूरत है.
1 जुलाई 2017 को लागू किया गया था GST.
1 जुलाई 2017 को लागू किया गया था GST.
देश में आज जीएसटी लागू होने के 6 वर्ष पूरा होने को एक बड़ी सफलता बताते हुए कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साधुवाद दिया. कैट की तरफ से कहा गया कि एक देश - एक कर की उनकी अवधारणा को देश भर में व्यापक सफलता मिली है जो इस बात से साबित होता है की जीएसटी का राजस्व अब लगभग 1 लाख 60 हजार करोड़ प्रति माह रुपए हो गया है. इससे केंद्र एवं सभी राज्य सरकारों के राजस्व में जबरदस्त वृद्धि हुई है. इस वृद्धि में देश भर के व्यापारी वर्ग का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है. जीएसटी में लगभग 17 प्रकार के अप्रत्यक्ष कर एवं लगभग 13 प्रकार के सेस समाहित होने से व्यापारी वर्ग को अनेक प्रकार के सरकारी विभागों से मुक्ति मिली है किंतु अभी भी जीएसटी को अत्यधिक सरल करने की जरूरत है.
विशेष टास्क फोर्स का हो गठन
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को जीएसटी की सफलता पर बधाई देते हुए आग्रह किया की जीएसटी कर प्रणाली को स्थायी बनाने तथा वर्तमान में विद्यमान विसंगतियों को दूर कर एक अधिक सरल कर प्रणाली बनाने के लिए एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया जाए.
फर्जीवाड़े पर लगे लगाम
इसमें वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के अलावा व्यापारी एवं उद्योग के प्रतिनिधि शामिल हों. यह टास्क फोर्स जहां जीएसटी कर प्रणाली को युक्तिसंगत बनाने तथा व्यापारियों पर कानून एवं नियमों की बहुतायत पालना को कम करने के लिए सुझाव देगी वहीं दूसरी ओर कर का दायरा कैसे अधिक विकसित हो, फर्जी बिलिंग तथा ग़लत इनपुट लेने को रोकने के बारे में भी सुझाव दे.
GST समन्वय समिति का गठन जरूरी
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
भरतिया और खंडेलवाल ने कहा की देश में पिछले 6 वर्षों से लागू जीएसटी कर प्रणाली को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकारों तथा व्यापारियों को अनेक प्रकार के अनुभव हुए हैं. इन्हीं अनुभवों के आधार पर इस कर प्रणाली की नये सिरे से समीक्षा की जाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के विजन के आधार पर जीएसटी को एक ऐसी सरल एवं सुविधायुक्त कर प्रणाली के रूप में विकसित किया जाए जिसका पालन एक आम व्यापारी भी आसानी से कर सके. उन्होंने यह भी सुझाव दिया की देश में प्रत्येक जिला स्तर पर कलेक्टर कि अध्यक्षता में एक जीएसटी समन्वय समिति का गठन किया जाए जिसमें स्थानीय कर एवं अन्य अधिकारी तथा स्थानीय व्यापारी संगठनों के लोग शामिल हों.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:48 PM IST