6 Years of GST: जीएसटी आने से घर के items कितने हुए सस्ते? जानिए Smartphone, TV पर आपने कितने बचाए पैसे
6 Years of GST: सरकार ने आम लोगों को राहते देते हुए घरेलू उपकरणों (Home Appliances), मोबाइल फोन, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, UPS समेत इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम खरीदने पर लगने वाले GST को कम किया है.
6 Years of GST: GST को 1 जुलाई यानि कल पूरे 6 साल होने जा रहे हैं. (6 Years of GST) इसे साल 2017 में लागू किया गया था. बढ़ती महंगाई और GST लगने से घरेलू उपकरण काफी महंगे हो गए थे. लेकिन सरकार ने आम लोगों को राहते देते हुए घरेलू उपकरणों (Home Appliances), मोबाइल फोन, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, UPS समेत इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम खरीदने पर लगने वाले GST को कम किया है. अब यूजर्स को इन आइटम्स को खरीदने के लिए 31.3 प्रतिशत का GST नहीं देना होगा. यहां पढ़ें पूरी डीटेल.
टीवी खरीदना होगा सस्ता (GST on TVs)
सरकार ने 27 इंच या इससे कम स्क्रीन साइज वाले टीवी खरीदने पर लगने वाले GST को 31.3 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है. हालांकि, इसका फायदा ज्यादातर यूजर्स को नहीं मिलेगा. ज्यादातर कंपनियां 32 इंच या इससे ऊपर की स्क्रीन साइज वाला स्मार्ट टीवी बनाती हैं. 27 इंच या इससे ऊपर की स्क्रीन साइज वाले टीवी खरीदने पर यूजर्स को पहले की तरह ही 31.3 प्रतिशत GST देना होगा.
With reduced taxes, #GST brings happiness to every home: Relief through #GST on household appliances and mobile phones 👇#6YearsofGST #TaxReforms #GSTforGrowth pic.twitter.com/6qbdaERpzp
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) June 30, 2023
मोबाइल फोन होंगे सस्ते (GST on Smartphones)
सरकार ने मोबाइल फोन खरीदने वाले ग्राहकों को राहत देते हुए लगने वाले GST में भारी कटौती की है. पहले मोबाइल फोन खरीदने पर 31.3 प्रतिशत का GST देना होता था, जो अब घटकर 12 प्रतिशत तक हो गया है. मोबाइल फोन पर GST कम होने से कंपनियां अपने फोन की कीमत घटा सकती हैं. आने वाले फेस्टिव सीजन में यूजर्स को कम कीमत में अच्छे मोबाइल फोन मिल सकते हैं.
होम अप्लायंसेज भी होंगे सस्ते (GST on Home Appliances)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सरकार ने होम अप्लायंसेज जैसे कि फ्रिज और वॉशिंग मशीन के साथ-साथ पंखे, कूलर, गीजर आदि पर लगने वाले 31.3 प्रतिशत GST को घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है. इन घरेलू उपकरणों की कीमत में 12 प्रतिशत तक की कटौती की गई है. अन्य घरेलू उपकरणों जैसे कि मिक्सर, जूसर, वैक्यूम क्लीनर, LED, वैक्यूम फ्लास्क और वैक्यूम वैसल्स की GST दरों में भी कटौती की है. मिक्सर, जूसर आदि पर लगने वाले 31.3 प्रतिशत GST को घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है. वहीं, LED पर लगने वाले 15 प्रतिशत GST को घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:32 PM IST