इन चार बैंकों का होम लोन है अभी सबसे सस्ता, EMI देने में नहीं ढीली होगी जेब
Home Loan: इन चार बैंकों का होम लोन है अभी सबसे सस्ता, जानिए कितनी है ब्याज दरें
हममें से ज्यादातर लोग अपने सपनों का घर खरीदने के लिए होम लोन लेते हैं. संभवत: यह किसी भी व्यक्ति द्वारा लिया जाने वाला सबसे बड़ा लोन होता है. न सिर्फ पैसों के मामले में बल्कि इसे चुकाने की अवधि भी सबसे बड़ी होती है. हो सकता है कि आप जितने का होम लोन ले रहे हों, वह चुकाने के अंत तक लगभग दोगुनी हो जाए लेकिन यह सबसे सस्ता होता है और 'गुड लोन' की कैटेगरी में आता है. गुड लोन इसलिए कहा जाता है क्योंकि इससे आप एक संपत्ति अर्जित करते हैं जिसका दाम समय के साथ बढ़ता ही जाता है. आइए, जानते हैं कि किन बैंकों का होम लोन सस्ता है.
सबसे सस्ते होम लोन
बैंक ब्याज दरें (प्रतिशत में)
कॉरपोरेशन बैंक 8.60-9.30
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 8.65-9.65
इंडियन ओवरसीज बैंक 8.70-8.95
यूको बैंक 8.70-8.95
(ब्याज दरें बैंकों की वेबसाइट्स से ली गई हैं. लोन की राशि 30 लाख रुपये और अवधि 20 साल मानी गई है.)
रेडी टु मूव घर खरीदने में है समझदारी
अगर आप घर खरीदने की सोच रहे हैं तो रेडी टु मूव घर ही खरीदने पर विचार करें. भारत में ढेर सारे हाउसिंग प्रोजेक्ट कई साल देरी से चल रहे हैं और इनकम टैक्स में होम लोन लेने का फायदा आपको तभी मिलता है जब आपको उसका पजेशन मिल जाता है. आपको बताते चलें कि होम लोन के मूलधन के भुगतान पर 1.50 लाख रुपये तक की छूट धारा 80सी के तहत मिलती है. ब्याज के भुगतान पर यह छूट 2 लाख रुपये सालाना है.