Future Investment: बुढ़ापे की लाठी बनेगी केंद्र सरकार की ये स्कीम, मंथली मिलेगी इतनी पेंशन- जानिए सबकुछ
Future Investment: इस योजना की खास बात ये है कि इसका फायदा गिनी चुनी अमाउंट जमा करने के तुरंत बाद मिलने लगता है और इसका बढ़कर अमाउंट आपको 10 साल बाद मिल जाएगा.
Future Investment: ऐसे कई लोग हैं जिन्हें अपने बुढ़ापे की टेंशन है. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो आपको अभी से इसकी प्लानिंग शुरू कर लेनी चाहिए. आप सरकार की इस योजना का फायदा उठा सकते हैं. इस योजना में आपको मंथली 10,000 रुपए पेंशन मिलेगी. यहां हम बात कर रहे हैं केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) के बारे में. इस पर कई लोगों ने अपना भरोसा जताया है. ऐसे में आप भी निश्चित होकर इसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं.
क्रेंद्र सरकार (Central Government) की प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) पर कई लोगों को भरोसा है. इसमें आपका पैसा कभी डूबेगा नहीं, बल्कि हमेशा सुरक्षित रहेगा. इस योजना की खास बात ये है कि इसका फायदा गिनी चुनी अमाउंट जमा करने के तुरंत बाद मिलने लगता है और इसका बढ़कर अमाउंट आपको 10 साल बाद मिल जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD के मुकाबले ज्यादा मिलेगा इंट्रस्ट रेट
इस योजना का फायदा आपको 10 साल बाद मिलता है, जिसमें बढ़ चढ़कर आपको राशि दी जाती है. इन पैसों की मदद से आप अपना फ्यूचर भी सिक्योर कर सकते हैं. (Future Planning) साथ ही आप किसी और दूसरी योजना में ये पैसा लगा सकते हैं. इस योजना का फायदा आपको 10 साल तक लगातार मिलता है. साथ ही इस स्कीम में आपको इंट्रस्ट रेट FD के मुकाबले ज्यादा मिलेगा. यही एक कारण है कि ये योजना काफी पापुलर हो रही है.
10 साल में मिलता है फायदा
हालांकि इस योजना की टाइम लिमिट खत्म हो गई थी, जिसे सरकार ने बढ़ाकर अब 31 मार्च 2023 तक कर दिया है. यानी की अब आपके पास 31 मार्च 2023 तक इसमें इन्वेस्ट करने का समय है. आप इस योजना का फायदा अगले 10 साल तक उठा सकते हैं. आपके लिए इस योजना में पैसा लगाना भी काफी सेफ है, जिसमें इन्वेस्ट करने पर इनकम टैक्स में भी छूट मिलती है. हालांकि मिलने वाला रिटर्न छूट के दायरे से बाहर है. इसका इंट्रस्ट रेट 7.4 परसेंट है.
इस योजना में अगर आप 15 लाख रुपए इन्वेस्ट करते हैं तो आपको हर महीने 10 हजार रुपए पेंशन मिलती है. इससे आपका अकाउंट भी काफी सेफ रहता है. अगर पति-पत्नी दोनों मिलकर इस योजना में इन्वेस्ट करते हैं और अगर इन्वेस्ट करने की अमाउंट 30 लाख रुपए है तो पति-पत्नी दोनों को 20 हजार रुपए प्रति महीने मिलेंगे.
नॉमिनी के अकाउंट में जाएगा पूरी पैसा
बता दें 10 साल के टाइम पीरियड वाली इस स्कीम में अगर पॉलिसी होल्डर की 10 सालों के अंदर डैथ हो जाती है तो मूलधन नॉमिनी के अकाउंट में चला जाता है. अगर आप इस योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो इस फोन नंबर पर 022-67819281 या 022-67819290 पर कॉल कर सकते हैं. LIC ने इसके लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है. 1800-227-717 नंबर पर फोन करके इस योजना से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं.
05:59 PM IST