Future Investment: बच्चों के भविष्य की प्लानिंग अभी से करें शुरू, काम आएंगे ये 4 जबरदस्त ऑप्शन
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Oct 03, 2022 06:25 PM IST
Best investment plan for child future: अगर आप अपने बच्चों की फाइनेंशियल प्लानिंग अभी से शुरू करना चाहते हैं, तो आप सही ट्रेक पर हैं. अगर अभी से फ्यूचर के लिए पैसा जमा करेंगे, तो उन्हें आने वाले खर्च के लिए दिक्कतें नहीं आएंगी. दरअसल बढ़ते खर्चों को देखते हुए समय रहते फ्यूचर की प्लानिंग अभी से कर लेनी चाहिए. क्योंकि बच्चों की हायर स्टडीज और मैरेज के लिए आपके पास काफी पैसा होना चाहिए. लेकिन ये पैसा कहां जमा करें, इसके लिए हम 4 ऑप्शंस लेकर आए हैं. ये ऑप्शन FD, PPF, SSY, Mutual Fund है, जहां बच्चों के फ्यूचर को ध्यान में रखकर निवेश शुरू किया जा सकता है. आइए जानते हैं 4 पॉपुलर इन्वेस्टमेंट ऑप्शन के बारे में.
1/4
म्यूचुअल फंड
बच्चों के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग (Financial) अगर थोड़े अग्रेसिव अंदाज में सोची जाए, तो म्यूचुअल फंड्स (Mutual funds) भी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. नाबालिग बच्चों के लिए भी म्यूचुअल फंड एक अच्छा ऑप्शन है. इसका इस्तेमाल उनकी आगे की पढ़ाई या करियर के लिए किया जा सकता है. लॉन्ग टर्म के लिए आप अपने फाइनेंश्यिल एडवाइजस से मदद लेकर म्यूचुअल फंड में बच्चों के नाम से निवेश कर सकते हैं.
2/4
सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना में आप अपनी लड़कियों का अकाउंट ओपन करा सकते हैं. इसमें 10 साल की उम्र तक की लड़की के पेरेंट्स और कानूनी अभिभावक अकाउंट खोल सकते हैं. SSY अकाउंट को आप किसी भी सरकारी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस की ब्रांच में खुलवा सकते हैं. SSY पर आपको सालाना 7.6% तक का ब्याज मिलता है. इसमें महज 250 रुपए के साथ अकाउंट खुलवा सकते हैं, जिसमें 1.50 रुपए तक का मैक्सीमम डिपॉसिज किया जा सकता है. बता दें सुकन्या समृद्धि योजना में सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का फायदा मिलता है. ये अकाउंट 21 साल में मैच्योर हो जाता है. इसमें बच्ची के 18 साल होने या 10वीं पास होने के बाद पैसा विद्रॉल किया जा सकता है.
TRENDING NOW
3/4
फिक्स्ड डिपॉजिट
फिक्स्ड डिपॉजिट सबसे सुरक्षित और आसान इन्वेस्टमेंट मानी जाती है. ये ट्रैडिशनल और पॉपुलर इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है. इसका कारण ये है कि आप 7 दिन से 10 साल के टर्म में एफडी करा सकते हैं. खास बात ये है कि इमरजेंसी पड़ने पर आप इससे पैसा निकाल सकते हैं. इसमें बच्चे के पेरेंट्स या कानूनी अभिभावक भी खुलवा सकते हैं. साथ ही 100 से 500 रुपए के साथ निवेश शुरू कर सकते हैं. एसबीआई (SBI) इस समय FD (7 दिन से 10 साल ) पर 2.90 फीसदी से 5.40 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है.
4/4