Free Aadhaar Update: जल्दी करें, हाथ से निकल जाएगा मौका; फ्री में अपडेट कर सकते हैं आधार, लेकिन एक शर्त के साथ...
Free Aadhaar Update: आप अपना आधार लंबे टाइम से ठीक करवाने के बारे में सोच रहे हैं या फिर कोई डीटेल है जो अब वक्त के कारण बदल गई है तो आपके पास बहुत बढ़िया मौका ये काम फ्री ऑफ चार्ज कराने का.
Free Aadhaar Update: अगर आपके आधार कार्ड में कोई गड़बड़ी है, जो आप लंबे टाइम से ठीक करवाने के बारे में सोच रहे हैं या फिर कोई डीटेल है जो अब वक्त के कारण बदल गई है तो आपके पास बहुत बढ़िया मौका ये काम फ्री ऑफ चार्ज कराने का. लेकिन आपके लिए जरूरी बात ये है कि ये फ्री विंडो कुछ और दिन के लिए ही खुला हुआ है. जल्द ही आप ये मौका खो देंगे. आप अपनी आधार डीटेल 14 जून, 2023 तक फ्री में अपडेट करा सकते हैं.
UIDAI ने दी है सुविधा
UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने इस साल मार्च में एक बड़ी घोषणा की थी और आधार कार्ड में अपडेशन की सुविधा को अगले तीन महीनों के लिए फ्री कर दिया था. UIDAI ने घोषणा की थी आधार में अपडेट के लिए फीस खत्म की जा रही है. ये सुविधा अगले तीन महीनों के लिए यानी 15 मार्च से 14 जून, 2023 तक मिलेगी.
ये भी पढ़ें: New Rules in June, 2023: क्या सस्ता, क्या महंगा? आज से हुए ये बदलाव; जानें कहां फायदा, कहां नुकसान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लेकिन लगी हुई है एक शर्त
यूआईडीएआई ने आधार अपडेट की छूट देने के साथ ही एक शर्त रखी थी. शर्त ये थी कि ये फ्री वाली सुविधा बस ऑनलाइन आधार अपडेट करने पर ही मिलेगी, वहीं फिजिकल काउंटर पर 50 रुपये देने होंगे. यानी आप जब आधार ऑनलाइन अपडेट कराएंगे तभी आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा. और यहां ये बात भी ध्यान देने वाली है कि आधार में कुछ डीटेल्स ऑनलाइन अपडेट नहीं कराई जा सकतीं. आपके आधार पर दो तरह की डीटेल्स होती हैं- बायोमीट्रिक और डेमोग्राफिक. इनमें से कुछ डीटेल्स आप ऑफलाइन ही अपडेट करा सकते हैं.
आधार में क्या-क्या ऑनलाइन करा सकते हैं अपडेट? (Aadhaar Online Update)
वैसे तो आप आधार में नाम, पता, DoB, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल के साथ-साथ बायोमेट्रिक्स फिंगर प्रिंट, आइरिस और फोटोग्राफ जैसी सभी डीटेल अपडेट कर सकते हैं, लेकिन इनमें से कुछ चीजें हैं जो ऑनलाइन अपडेट हो जाती हैं, तो कुछ डीटेल्स आपको ऑफलाइन ही अपडेट करानी होती हैं. आप ऑनलाइन नाम, लिंग, जन्मितिथि, एड्रेस और लैंग्वैज आधार की ऑनलाइन सर्विस (Aadhaar Online Service) के जरिए अपडेट करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Aadhaar-Pan Linking से लेकर EPF Higher Pension तक, जून में आपको निपटाने हैं 6 जरूरी काम; नोट कर लें
कौन सी डीटेल्स ऑफलाइन होंगी? (Aadhaar Card Offline Update)
डेमोग्राफिक डीटेल के अलावा, कुछ ऐसी डीटेल हैं, जो आपको ऑफलाइन ही करानी होंगी, इसके लिए आपको आधार एनरोलमेंट सेंटर (Aadhaar Enrolment Center) जाना होगा. आप अपना बायोमीट्रिक डेटा, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी एनरोलमेंट सेंटर या आधार सेवा केंद्र पर जाकर अपडेट करा सकते हैं. इसके लिए आपको अलग से किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन डेमोग्राफिक डीटेल्स अपडेट कराने के लिए जो डॉक्यूमेंट्स जमा करते हैं, वो ले जा सकते हैं. ऑफलाइन अपडेशन के लिए या तो आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर कभी भी जा सकते हैं, या फिर पहले से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं, ताकि आपको वहां जाकर इंतजार न करना पड़े.
ये भी पढ़ें: बढ़ती महंगाई में मिलेगा निवेश का रियल रिटर्न! एक्सपर्ट्स से समझें Inflation के बीच कैसे होगा वेल्थ में इजाफा?
किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत? (Aadhaar Update Documents Required)
आपको ऑनलाइन आधार अपडेट करने में जिन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी, उनमें नाम (आईडी प्रूफ की स्कैन्ड कॉपी), डेट ऑफ बर्थ के लिए जन्म प्रमाण पत्र की स्कैन्ड कॉपी, जेंडर अपडेट कराने के लिए आपको कोई प्रमाण नहीं देना होगा. आप भाषा भी ऑनलाइन SSUP पोर्टल और मोबाइल ऐप के जरिए अपडेट करा सकते हैं. अभी 13 भाषाएं उपलब्ध हैं- हिंदी, अंग्रेजी, असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू.
10:41 AM IST