Fraud Alert! कहीं नकली तो नहीं है आपका पैन कार्ड, इस तरह करें पता
Fraud Alert! पैन कार्ड के क्यूआर कोड से नकली और असली पैन की पहचान हो जाती है. इसके लिए सिर्फ स्मार्टफोन और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी किए गए ऐप की जरूरत है.
Fraud Alert! परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN Card) कार्ड आज देश में सभी नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण और जरूरी दस्तावेज बन चुका है. इसकी जरूरत खास तौर से बैंक अकाउंट खोलने या वोटर आईडी जारी करने के लिए पड़ती है. वहीं फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के साथ ही पहचान प्रमाण (ID proof) दस्तावेज के रूप में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है.
क्यूआर कोड से करें पहचान
जिनको पैन कार्ड जुलाई 2018 के बाद जारी किया गया उन्हें यह एक उन्नत त्वरित प्रतिक्रिया (Enhanced Quick Response) कोड के साथ मिला है. पैन का उपयोग टैक्स असेसमेंट के लिए किया जाता है. इसलिए धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज होने के बाद इसमें QR code शुरू किया गया. पैन कार्ड के क्यूआर कोड से नकली और असली पैन की पहचान हो जाती है. इसके लिए सिर्फ स्मार्टफोन और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी किए गए ऐप की जरूरत है.
इस तरह करें नकली पैन कार्ड का पता
- 'प्ले स्टोर' पर जाएं और 'पैन क्यूआर कोड रीडर' (PAN QR Code Reader) ऐप डाउनलोड करें.
- ध्यान रखें कि सिर्फ वही ऐप डाउनलोड करें जो 'NSDL e-Governance Infrastructure Limited' को अपने डेवलपर के रूप में दिखाता है.
- डाउनलोड होने के बाद ऐप को ओपन करें. आपको कैमरा व्यूफाइंडर पर हरा प्लस जैसा ग्राफिक दिखाई देगा.
- व्यूफाइंडर से अपने पैन कार्ड पर क्यूआर कोड को कैप्चर करने की कोशिश करें जैसे हम कैमरे में तस्वीर लेते हैं.
- एनश्योर कर लें कि क्यूआर कोड साफ तौर से दिखाई दे रहा है.
- एक बार जब कैमरा इसे कैप्चर कर लेगा, तो आपको एक बीप सुनाई देगी. इसके बाद आपका फोन पैन डिटेल्स के साथ वाइब्रेट करेगा.
- आपको बस यह एनश्योर करना है कि कार्ड के डिटेल्स आपके फोन के डिटेल्स से मैच कर रहे हैं.
- यदि ये डिटेल्स मिल रहे हैं तो आपका पैन कार्ड ओरिजिनल.
Zee Business Hindi Live यहां देखें