Fixed Deposit (FD): आम के आम गुठलियों के दाम! सिर्फ ब्याज के लिए न लगाएं पैसा, मुफ्त मिलने वाले ये 7 जबरदस्त फायदे भी जान लें
Fixed deposit Interest rates: महंगे कर्ज के दौर में आपको बचत की भी सोचनी चाहिए. इसलिए फिक्स्ड डिपॉजिट एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. लेकिन, FD सिर्फ ब्याज के लिए न करें. इसके दूसरे फीचर्स भी जानने उतने ही जरूरी है.
महंगाई और बढ़ती EMI सिर्फ एक चीज ही आपको बचा सकती है, वो है फिक्स्ड डिपॉजिट.
महंगाई और बढ़ती EMI सिर्फ एक चीज ही आपको बचा सकती है, वो है फिक्स्ड डिपॉजिट.
महंगाई और बढ़ती EMI सिर्फ एक चीज ही आपको बचा सकती है, वो है फिक्स्ड डिपॉजिट. बैंकों में इन दिनों फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़िया ब्याज मिल रहा है. रेपो रेट के बढ़ने के साथ ही ब्याज दरों में भी जबरदस्त उछाल आया है. महंगे कर्ज के दौर में आपको बचत की भी सोचनी चाहिए. इसलिए फिक्स्ड डिपॉजिट एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. लेकिन, FD सिर्फ ब्याज के लिए न करें. इसके दूसरे फीचर्स भी जानने उतने ही जरूरी है. इनकम टैक्स बचाने के साथ ही सेफ और अच्छे रिटर्न वाले इंस्ट्रूमेंट की तलाश में हैं तो Fixed Deposit सही है. सुरक्षित निवेश के साथ निश्चित रिटर्न की गारंटी.
1. गारंटीड रिटर्न
Fixed Deposit में गांरटीड रिटर्न मिलता है. निवेश की शुरुआत में ही पता होता है कि मैच्योरिटी पर इसमें कितना फायदा होगा.
2. टैक्स छूट करें क्लेम
Fixed deposit में टैक्स सेविंग का फायदा मिलता है. हालांकि, यह फायदा सभी फिक्स्ड डिपॉजिट पर नहीं मिलता. 5 साल की FD करने पर इनकम टैक्स छूट मिलती है. डिपॉजिट अमाउंट के साथ ब्याज पर भी कोई टैक्स नहीं देना होता.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
3. FD पर लोन
FD पर लोन की भी सुविधा होती है. अच्छी बात ये है कि इसमें अपनी सहूलियत के हिसाब से लोन चुकाया जा सकता है. FD की कुल वैल्यू का 90% तक लोन मिल सकता है. FD पर लोन की ब्याज दर आपके निवेश पर मिलने वाले ब्याज से 1-2% ज्यादा होती है. मतलब यह कि आपको अगर FD पर 6% ब्याज मिल रहा है तो लोन 7-8% ब्याज पर मिल सकता है.
4. मैच्योरिटी से पहले विड्रॉल
FD के साथ लिक्विडिटी का भी फायदा मिलता है. जरूरत पड़ने पर मैच्योरिटी से पहले भी विड्रॉ कर सकते हैं. हालांकि, ऐसा करने पर बैंक आपसे कुछ चार्ज वसूल सकता है.
5. FD के साथ मुफ्त हेल्थ इंश्योरेंस
HDFC बैंक, ICICI बैंक और DCB बैंक ग्राहकों को Fixed Deposit के साथ इंश्योरेंस ऑफर कर रहे हैं. इन बैंकों में FD कराने पर फ्री में हेल्थ इंश्योरेंस भी मिल सकता है.
6. FD पर क्रेडिट कार्ड का फायदा
ज्यादातर बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर क्रेडिट कार्ड देते हैं. FD की रकम का 80-85% क्रेडिट लिमिट के साथ क्रेडिट कार्ड मिलता है. लो क्रेडिट स्कोर या नो क्रेडिट हिस्ट्री वाले लोग इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं. क्रेडिट कार्ड के खर्च की सिक्योरिटी के लिए FD का इस्तेमाल किया जाता है.
7. 5 लाख तक फिक्स्ड डिपॉजिट पर गारंटी
फिक्स्ड डिपॉजिट वैसे तो सुरक्षित निवेश है, लेकिन अगर किसी हालात में बैंक डूब जाए तो 5 लाख रुपए तक सरकारी गारंटी के तौर पर FD में लगा आपका पैसा सुरक्षित रहेगा. बैंक डिफॉल्ट केस में 5 लाख रुपए तक आपको वापस मिल जाएंगे.
09:51 PM IST