इन्वेस्टमेंट करने के ये हैं बेजोड़ ऑप्शन, इन स्कीम्स से मिलेगा शानदार रिटर्न
इन्वेस्टमेंट छोटा हो या बड़ा, उसमें कोई ना कोई जोखिम होता है. आप कम जोखिम के साथ अपना पैसा बढ़ा सकते है और ज्यादा से ज्यादा रिटर्न पा सकते है. किसी भी इन्वेस्टमेंट को चुनने से पहले हमें अपने फाइनेंशियल गोल्स और जाोखिम उठाने की क्षमता पर ध्यान देना चाहिए.
Financial Planning: अपने पोर्टफोलियो के लिए सबसे बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्लान को चुनने का एक तरीका ये है कि आप अपने फाइनेंशियल गोल्स को 3 भागों में बांट दें: लॉन्ग टर्म, मीडियम टर्म और शॉर्ट टर्म. ऐसा करने से आपको इस बात का अंदाजा हो जाएगा कि गोल्स तक पहुंचने में आपके पास कितना समय है. इसके बाद, आप अपनी जोखिम क्षमता के हिसाब से अपने लिए सही ऑप्शन चुन सकते है. हम कुछ ऐसे ही निवेश (investment) के शानदार ऑप्शन पर बात करेंगे, जिसमें आपको अच्छा खासा रिटर्न मिल सकता है.
इन्वेस्टमेंट क्यों करें?
महंगाई के इस दौर में लोग फाइनेंशियल गोल्स तक पहुंचने के लिए सिर्फ अपनी सेलरी पर ही डिपेंड नहीं रह सकते है. इंवेस्टमेंट आपके पैसों को काम में लाता है औैर आपके रेवेन्यू को बढ़ाने में मदद करता है.
हाई रिटर्न और सेफ इन्वेस्टमेंट प्लान:
1. बैंक एफडी में निवेश
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
आप चाहें तो बैंक एफडी (bank FD) में पैसा लगा सकते हैं, जहां आपको अच्छे रिटर्न मिलेंगे. हाल के दिनों में बैंकों ने एफडी पर ब्याज में बढ़ोतरी भी कर दी है. कई बैंक इन दिनों हायर रेट पर एफडी ऑफर कर रहे हैं. इसमें आपकी इंवेस्टमेंट बाजार के उतार-चढ़ाव से इफैक्ट नहीं होगी और मैच्योरिटी तक आपका निवेश सेफ रहेगा.
2. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
PF अकाउंट दूसरी स्कीम्स की तुलना में इन्वेस्टमेंट का ज्यादा बेहतर ऑप्शन है. क्योंकि, इसमें दूसरी स्कीम्स के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिलता है. मौजूदा वक्त में EPF पर 8.15 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. PPF का बाजार के उतार-चढ़ाव से कोई असर नही पड़ता, अवधि पूरी होने पर आपको तय रिटर्न मिलता है.
3. रियल स्टेट में निवेश
रियल स्टेट में निवेश किसी भी दूसरे इन्वेस्टमेंट से ज्यादा सेफ ऑप्शन है. ज्यादातर शहरों में रियल एस्टेट रिटर्न इंफ्लेशन रेट से ज्यादा है, इसलिए ये आपको अच्छा खासा फायदा देता है. इसी के साथ रियल स्टेट इंवेस्टमेंट में आप किराये पर घर देकर एडीशनल इनकम बना सकते है.
4. म्यूचुअल फंड में निवेश
आप चाहें तो अपने फाइनेंशियल एडवाइजर या खुद भी म्यूचुअल फंड (mutual funds) में अमाउंट इन्वेस्ट कर सकते हैं. ये आपको बेहतर रिटर्न देंगे. हालांकि, इसमें निवेश स्टॉक मार्केट से लिंक्ड होता है, इसलिए सही फंड चुनकर ही निवेश करें.
जानकारों का कहना है कि निवेश से जुड़े फैसले लेने से पहले एक फाइनेंशियल एडवाइडर से सलाह जरूर कर लेना चाहिए. बेहतर रिटर्न करने के लिए अपने जोखिम और रिटर्न का सावधानी से एनालिसिस करें.
11:47 AM IST