FD Calculator: बस ₹5 लाख डालने पर 3 साल में ब्याज करा देगा तगड़ी कमाई, स्मॉल फाइनेंस बैंक की स्कीम के आगे सब फेल!
Suryoday Small Finance Bank के एफडी रेट कुछ बड़े बैंकों की तुलना में भी ज्यादा हैं. अगर आप एफडी में पैसे डालने का सोच रहे हैं तो इस बैंक की स्कीम आपके लिए फायदे का सौदा हो सकती है.
FD Calculator Suryodaya Small Finance Bank: अगस्त महीने में कई बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज दरों (Fixed Deposit Interest Rates) में बढ़ोतरी की है. इस महीने की शुरुआत में केंद्रीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी ने नीतिगत ब्याज दरों (Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं किया था, जिसके बाद कई बैंकों ने अपनी एफडी पर ज्यादा रिटर्न ऑफर देने का फैसला किया, इसमें एक स्मॉल फाइनेंस बैंक भी है जो जबरदस्त रिटर्न ऑफर कर रहा है. Suryoday Small Finance Bank के एफडी रेट कुछ बड़े बैंकों की तुलना में भी ज्यादा हैं. अगर आप एफडी में पैसे डालने का सोच रहे हैं तो इस बैंक की स्कीम आपके लिए फायदे का सौदा हो सकती है. आप अभी इसके हाई रेट का फायदा उठा सकते हैं.
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के ब्याज दर (Suryoday Small Finance Bank FD Rates)
ये स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर जबरदस्त रिटर्न दे रहा है. सीनियर सिटीजंस को यहां 9.10 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है, और Annualised Yield के साथ यह 9.42% पर पहुंच जाता है. इतना ब्याज बैंक 2 साल से 3 साल की मैच्योरिटी वाले एफडी पर दे रहा है. 15 महीने से 2 साल के अंदर की एफडी पर 8.75 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. 1 साल से 15 महीने के भीतर और 5 साल से ऊपर की एफडी पर 8.75 फीसदी ब्याज मिल रहा है. ये नई दरें 7 अगस्त से लागू हो चुकी हैं.
सामान्य ग्राहकों की बात करें तो बैंक यहां भी हाइएस्ट रिटर्न 2 से 3 साल की एफडी पर दे रहा है. 2 से 3 साल के अंदर मैच्योर होने वाली एफडी पर आपको 8.60% तक की ब्याज दर पर रिटर्न मिलेगा, जोकि एनुअलाइज्ड यील्ड के साथ 8.88% पर पहुंचेगा.
FD Calculator: 5 लाख का निवेश करना हो तो
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर आप सामान्य श्रेणी में 5 लाख का निवेश तीन सालों के लिए करेंगे तो 8.60 की ब्याज दर से निवेश का कैलकुलेशन कुछ ऐसे होगा.
निवेश अमाउंट- 5 लाख
इंटरेस्ट रेट- 8.60%
डिपॉजिट टर्म- 3 साल
अगर इंटरेस्ट सालाना कंपाउंड होता है तो-
आपके निवेश की मैच्योरिटी वैल्यू होगी- 6,40,412 रुपये
इंटरेस्ट से कमाई- 1,40,412 रुपये
सीनियर सिटीजंस के लिए FD Calculator
सीनियर सिटीजंस को 9.10% के हिसाब से रिटर्न मिल रहा है, ऐसे में 5 लाख के तीन सालों के निवेश पर जो रिटर्न मिलेगा, उसका कैलकुलेशन ऐसे होगा.
निवेश अमाउंट- 5 लाख
इंटरेस्ट रेट- 9.10%
डिपॉजिट टर्म- 3 साल
अगर इंटरेस्ट सालाना कंपाउंड होता है तो-
आपके निवेश की मैच्योरिटी वैल्यू होगी- 6,49,298 रुपये
इंटरेस्ट से कमाई- 1,49,298 रुपये
अगर सीनियर सिटीजंस के लिए एनुअलाइज्ड यील्ड के हिसाब से 9.42% की दर से कैलकुलेट करें तो उन्हें 5 लाख के निवेश पर मैच्योरिटी पर 6,54,669 रुपये मिलेंगे, जिसमें इंटरेस्ट से कमाई 1,54,669 रुपये होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:24 PM IST