महंगी कार और महंगी बाइक का शौक तमाम लोगों को होता है. Kawasaki Ninja 300, BMW G310 RR, Royal Enfield Interceptor 6 जैसी बाइक जिनकी कीमत 2.5 लाख से 3.5 लाख के आसपास है, इन्‍हें खरीद पाना मिडिल क्‍लास के लिए थोड़ा मुश्किल लगता है और इसके लिए लोन लेना समझदारी नहीं है. इसलिए तमाम लोग इस शौक को टाल देते हैं. लेकिन अगर आप चाहें तो इसे आसानी से पूरा कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ एक SIP शुरू करनी होगी और 2.5 साल में आपका ये सपना पूरा हो जाएगा. 

कितने की शुरू करनी होगी SIP

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप लाखों की बाइक का शौक रखते हैं तो आपको हर महीने 10,000 रुपए की एसआईपी शुरू करनी होगी. ये एसआईपी आपको बहुत लंबे समय तक नहीं चलानी, सिर्फ 2.5 साल तक चलानी है. SIP में औसत रिटर्न 12 प्रतिशत का माना जाता है. ऐसे में 2.5 साल में आप 3,00,000 रुपए निवेश करेंगे और 12 फीसदी के हिसाब से आपको 51,327 रुपए सिर्फ ब्‍याज के तौर पर मिल जाएंगे. 

इस तरह आप 2.5 साल में 3,51,327 रुपए इकट्ठे कर सकते हैं और इस रकम से Kawasaki Ninja 300, BMW G310 RR, Royal Enfield Interceptor जैसी महंगी बाइक का सपना पूरा कर सकते हैं. अगर आप 50 से 60 हजार भी हर महीने कमा लेते हैं, तो 10,000 रुपए की मासिक एसआईपी आसानी से चला सकते हैं.

SIP से जुड़ी जरूरी बातें

SIP मार्केट लिंक्‍ड है. इसके जरिए आप म्‍यूचुअल फंड्स में पैसा लगाते हैं. मार्केट से जुड़ा होने के कारण इसमें गारंटीड रिटर्न नहीं बताया जा सकता. आमतौर पर 12 फीसद का औसत रिटर्न माना जाता है. कई बार ये बेहतर भी हो सकता है. ऐसे में आपको SIP में पैसा निवेश करते समय मार्केट के जोखिम को ध्‍यान में रखना चाहिए. 

हालांकि सीधेतौर पर मार्केट में पैसा लगाने की तुलना में SIP को थोड़ा कम जोखिमभरा माना जाता है. लेकिन फिर भी इसका जो औसत रिटर्न है, वो अन्‍य स्‍कीम्‍स से काफी बेहतर है. एसआईपी में आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है, ऐसे में आप लंबे समय में इसके जरिए अच्‍छा खासा फंड जोड़ सकते हैं. लेकिन अगर आप शॉर्ट टर्म के लिए एसआईपी शुरू करके बेहतर रिटर्न लेना चाहते हैं तो इसके लिए किसी फाइनेंशियल एक्‍सपर्ट की सलाह से निवेश करने में समझदारी है.