शेयर बाजार ने बीते कुछ सालों में भरपूर रिटर्न दिया है. अगर पिछले साल का आंकड़ा देखें तो निवेशकों को हर साल औसतन 14 फीसदी का मुनाफा हुआ है. दमदार मुनाफे के लिए अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो जरूरी नहीं कि सीधे शेयर खरीद लें. केवल 500 रुपए के शुरुआती निवेश से आप भी म्यूचुअल फंड में इक्विटी फंड्स के जरिए शेयर बाजार में एंट्री कर सकते हैं.  

इक्विटी फंड का प्रदर्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इक्विटी फंड्स ने बीते 3 से 5 साल में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. इसमें क्वांट स्मॉल कैप फंड ने 5 साल में करीब 42 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर 3 साल में फंड का रिटर्न देखने को यह 21 फीसदी है. जबकि इस दौरान बाजार ने कोरोना महामारी और जियो-पॉलिटिकल टेंशन को भी झेल रहा है. ABSL डिजिटल इंडिया फंड ग्रोथ ने निवेशकों को 3 साल में 40 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

इक्विटी फंड क्या है?

इक्विटी फंड को स्टॉक फंड भी कहते हैं. यह एक प्रकार का म्यूचुअल फंड है, जो मुख्य रूप से स्टॉक या इक्विटी में निवेश करता है. इसमें आपके पैसे को फंड मैनेजर तय करता है कि रकम का निवेश किन-किन कंपनियों में लगाना है. इसमें फंड मैनेजर की मदद एक रिसर्च टीम करती है.

मार्केट कैप के लिहाज से 5 तरह के होते हैं इक्विटी फंड्स

  • लार्ज कैप इक्विटी फंड: इस तरह के फंड में निवेशक कम जोखिम के लिए निवेश करते हैं. क्योंकि मार्केट में उतार-चढ़ाव का ज्यादा असर लार्ज कैप कंपनियों पर ज्यादा नहीं होता है. 
  • मल्टी कैप इक्विटी फंड:  इस फंड के जरिए निवेशकों की ज्यादातर रकम लार्ज कैप और कुछ मिड कैप शेयरों में लगाया जाता है. 
  • मिड कैप इक्विटी फंड: इस तरह के फंड में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके लार्ज कैप बनने की संभावनाएं ज्यादा होती हैं. 
  • स्मॉल कैप इक्विटी फंड: ज्यादा जोखिम के साथ 10 साल की अवधि से ज्यादा समय के लिए निवेश करने वाले निवेशक इस तरह के फंड में निवेश करते हैं.  
  • माइक्रो कैप इक्विटी फंड: मार्केट कैप के लिहाज से बहुत सी छोटी कंपनियों में निवेश करने वाले MF माइक्रो कैप इक्विटी फंड होते हैं. 

कैसे करें इक्विटी फंड में निवेश ?

  • सबसे पहले निवेश लक्ष्यों को तय करें. फिर जोखिम उठाने की क्षमता के लिए लिहास से फंड चुनें
  • SIP की अवधि और तारीख का चुनाव करें
  • तय करें कि आप कितनी रकम SIP में निवेश कर सकते हैं
  • ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म भरकर SIP की शुरुआत करें