How to Check EPF Balance: आपके EPF अकाउंट में कितना पैसा इकट्ठा हो गया? इस तरह चेक कर सकते हैं बैलेंस
EPF Balance Checking Process: ईपीएफ पर सरकार की ओर से अच्छा खासा ब्याज दिया जाता है. मौजूदा समय में 8.25 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. ईपीएफ के जरिए अच्छा खासा पैसा भविष्य के लिए जोड़ा जा सकता है.
आप ईपीएफ मेंबर हैं तो हर महीने आपकी सैलरी और कंपनी की ओर से ईपीएफ अकाउंट में पैसा जमा किया जाता होगा. ईपीएफ पर सरकार की ओर से अच्छा खासा ब्याज दिया जाता है. मौजूदा समय में 8.25 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. ईपीएफ के जरिए अच्छा खासा पैसा भविष्य के लिए जोड़ा जा सकता है. अगर आप कई सालों से पैसा ईपीएफ अकाउंट में जमा कर रहे हैं, तो अब तक काफी अमाउंट इकट्ठा हो गया होगा. लेकिन ये पता कैसे चलेगा? आइए आपको बताते हैं कि आप अपना ईपीएफ बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं.
SMS के जरिए पता करें बैलेंस
SMS के जरिए भी ईपीएफ बैलेंस का पता लगाया जा सकता है. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एक SMS 'EPFO UAN' सेंड करना होगा. इसके बाद सिस्टम अपडेटेड बैलेंस के साथ एक मैसेज भेजेगा. अगर आप अपनी मनचाही भाषा में बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आपको 7738299899 नंबर पर मैसेज भेजते समय भाषा का कोड भी भेजना होगा. जैसे अगर आपको इंग्लिश में मैसेज चाहिए तो आपको मैसेज करना होगा- 'EPFOHO UAN ENG'. EPFO यह सुविधा इंग्लिश, हिंदी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली आदि भाषाओं में देता है.
मिस्ड कॉल से भी पता चल जाएगा
आप चाहें तो ईपीएफओ नंबर पर मिस्ड कॉल देकर भी अपने ईपीएफ बैलेंस का पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको UAN पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी. लेकिन इसके लिए यह जरूरी है कि आपका बैंक अकाउंट नंबर, आधार और पैन आपके UAN से लिंक हो.
उमंग ऐप की मदद से भी जान सकते हैं बैलेंस
- आप चाहें तो उमंग ऐप की मदद से भी ईपीएफ बैलेंस का पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले उमंग ऐप को मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा.
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर लॉग इन करें.
- सर्च बार में जाकर ईपीएफओ टाइप करें. इसके बाद ईपीएफओ का पेज खुल जाएगा.
- यहां स्क्रॉल करके नीचे की ओर आने पर आपको Employee Centric Services सेक्शन दिखाई देगा.
- इसमें पहले नंबर पर मौजूद View Passbook पर क्लिक करें.
- इसके बाद नया पेज खुल जाएगा. यहां Visit Service पर क्लिक करें.
- अब आपको अपना यूएएन दर्ज करना है और GET OTP पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. उसे दर्ज करें.
- इसके बाद आपकी पासबुक सामने आ जाएगी. इसमें बैलेंस की सारी डीटेल आपके सामने होगी.