उमंग मोबाइल ऐप (Umang Mobile App) एक सरकारी ऐप है, जहां यूजर्स को केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा दी जाने वाली कई सुविधाएं और सेवाएं एक ही जगह मिल जाती हैं. देश में EPFO के करोड़ों सब्सक्राइबर्स हैं, लेकिन ये बात बहुत कम लोग ही जानते हैं कि उमंग मोबाइल ऐप ही EPFO का ऑफिशियल मोबाइल ऐप है. उमंग ऐप पर संगठित क्षेत्रों के साथ-साथ असंगठित क्षेत्र के कामगारों को भी कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. अगर किसी कर्मचारी को किसी तरह की कोई शिकायत है तो वह उमंग ऐप के जरिए कभी भी और कहीं भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

श्रम और रोजगार मंत्रालय मे शेयर की अहम जानकारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर उमंग ऐप से जुड़ी बेहद जरूरी जानकारी शेयर की है. केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय ने बताया कि कामगार अपने मोबाइल फोन के जरिए उमंग ऐप से अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. मंत्रालय ने उमंग ऐप से शिकायत दर्ज करने का पूरा प्रोसेस शेयर किया है. आइए जानते हैं कि कर्मचारी उमंग ऐप के जरिए कैसे अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

उमंग ऐप से शिकायत दर्ज करने का प्रोसेस

  • सबसे पहले उमंग एप्लिकेशन पर जाकर समाधान सर्च करें.
  • अब आपको खुद को रजिस्टर करना होगा.
  • रजिस्टर करने के बाद रेज डिस्प्यूट (Raise Dispute) पर क्लिक करें.
  • अब आपको शिकायत फॉर्म (Grievance Form) भरें और सब्मिट करें.
  • शिकायत फॉर्म सब्मिट करने के बाद आपको एक डिस्प्यूट आईडी मिलेगी.
  • आप इस डिस्प्यूट आईडी की मदद से ट्रैक डिस्प्यूट (Track Dispute) ऑप्शन पर जाकर अपनी शिकायत का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं.

अगर आप भी नौकरी करने वाले कोई कामगार हैं और आपको अपने काम से जुड़ी कोई शिकायत है तो आप उमंग ऐप पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. बताते चलें कि उमंग ऐप के जरिए दर्ज की जाने वाली शिकायत सीधे सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय के पास पहुंचती है. जिससे आपकी शिकायत के समाधान मिलने की उम्मीदें काफी ज्यादा हो जाती हैं.