रिटायरमेंट फंड निकाय EPFO (Employees' Provident Fund Organisation) ने दिसंबर, 2023 में कुल 15.62 लाख सदस्य जोड़े. मंगलवार को इसे लेकर EPFO का पेरोल डेटा जारी किया गया है. श्रम मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि पिछले महीने यानी नवंबर, 2023 के मुकाबले इस महीने 11.97% ज्यादा सब्सक्राइबर्स जुड़े. अगर ईयर-ऑन-ईयर देखें तो दिसंबर, 2022 के मुकाबले इस साल इसी महीने ईपीएफओ सदस्यों में 4.62 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आंकड़ों से पता चलता है कि समीक्षाधीन महीने के दौरान करीब 8.41 लाख नए सदस्य नामांकित हुए. इस दौरान जोड़े गए कुल नए सदस्यों में 18-25 आयु वर्ग ही हिस्सेदारी 57.18 प्रतिशत है. इससे पता चलता है कि देश के संगठित क्षेत्र के कार्यबल में शामिल होने वाले अधिकांश सदस्य युवा हैं. आंकड़ों के मुताबिक समीक्षाधीन महीने में ईपीएफओ की योजनाओं से बाहर चले गए लगभग 12.02 लाख सदस्य वापस आ गए. 

बयान के मुताबिक जोड़े गए 8.41 लाख नए सदस्यों में करीब 2.09 लाख महिला सदस्य हैं, जो पहली बार ईपीएफओ में शामिल हुई हैं. यह नवंबर 2023 की तुलना में 3.54 प्रतिशत की वृद्धि है। महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक और हरियाणा से सबसे अधिक सदस्य शामिल हुए.