EPFO Updates: अगस्त में ऑर्गनाइज्ड सेक्टर में बढ़ीं नौकरियां, ईपीएफओ ने जोड़े 16.94 लाख सब्सक्राइबर्स
EPFO Updates: अगस्त के दौरान कुल 16.94 लाख सदस्यों में से करीब 9.87 लाख नए मेंबर्स पहली बार ईपीएफओ के दायरे में आए हैं. महिलाओं की सदस्यता में एक साल पहले की तुलना में 22.60 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
EPFO Updates: देशभर में संगठित क्षेत्र यानी ऑर्गनाइज्ड सेक्टर में नौकरियां (jobs in organized sector)बढ़ी हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अगस्त 2022 में 16.94 लाख सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं. यह संख्या अगस्त 2021 की तुलना में 14.4 प्रतिशत ज्यादा है. भाषा की खबर के मुताबिक, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के गुरुवार को जारी रेगुलर सैलरी पर रखे गए कर्मचारियों (पेरोल) के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त के दौरान कुल 16.94 लाख सदस्यों में से करीब 9.87 लाख नए मेंबर्स पहली बार ईपीएफओ के दायरे में आए हैं.
58.32 प्रतिशत 18 से 25 साल की उम्र के
खबर के मुताबिक, अगस्त के दौरान जोड़े गए 9.87 लाख नए सदस्यों में से लगभग 58.32 प्रतिशत 18 से 25 साल की उम्र के हैं. आंकड़ों के मुताबिक, करीब 7.07 लाख सदस्य योजना से बाहर निकले लेकिन ईपीएफओ (EPFO) के तहत आने वाले संस्थानों में फिर से शामिल हो गए. इन लोगों ने अपने खातों से आखिरी निकासी का विकल्प चुनने की जगह अपने फंड को पिछले पीएफ खाते में ट्रांसफर कर दिया.
महिलाओं की सदस्यता बढ़ी
आंकड़ों में स्त्री-पुरूष आधारित विश्लेषण से पता चला है कि अगस्त 2022 में शुद्ध रूप से 3.63 लाख महिलाएं संगठित क्षेत्र से जुड़ीं. संगठित कार्यबल में शुद्ध रूप से महिलाओं की सदस्यता में एक साल पहले की तुलना में 22.60 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. मासिक आधार पर उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, झारखंड और बिहार में शुद्ध रूप से ईपीएफओ के दायरे में आने वाले सदस्यों की संख्या में बढ़ोतरी का ट्रेंड है.
ये राज्य हैं आगे
ईपीएफओ के डाटा से यह भी पता चलता है कि ऑर्गनाइज्ड सेक्टर में नौकरियां के मामले में महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा और दिल्ली अग्रणी बने हुए हैं. इन राज्यों ने अगस्त 2022 के दौरान शुद्ध रूप से 11.25 लाख सदस्य (EPFO Members)जोड़े. यह आंकड़ा सभी आयु समूहों में जोड़े गए सब्सक्राइबर्स (सदस्यों) का 66.44 प्रतिशत है.