EPFO खाताधारकों को इस सरकारी ऐप पर मुफ्त में मिलती हैं ये सभी सेवाएं, पढ़ें डीटेल्स
EPF खाताधारकों को Umang App पर कई प्रमुख सेवाएं और सुविधाएं आसानी से मिल जाती हैं. खास बात ये है कि Umang Mobile App एक सरकारी ऐप है और यहां EPFO से जुड़ी सेवाएं और सुविधाएं बिल्कुल मुफ्त है.
EPFO यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अभी हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से कहा था कि Umang App ईपीएफओ का एकमात्र ऑफिशियल मोबाइल ऐप है. साइबर फ्रॉड के इस कठिन समय में सावधान रहना बहुत जरूरी है. अगर आप भी EPFO के खाताधारक हैं और अपने खाते से जुड़ा कोई भी काम करना चाहते हैं या जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमेशा उमंग ऐप का ही इस्तेमाल करें. अगर आप EPFO के नाम से चलाई जा रही किसी फर्जी ऐप के जाल में फंस जाएंगे तो आपको कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है.
Umang App पर मुफ्त में उपलब्ध हैं EPFO से जुड़ी सेवाएं
EPF खाताधारकों को Umang App पर कई प्रमुख सेवाएं और सुविधाएं आसानी से मिल जाती हैं. खास बात ये है कि Umang Mobile App एक सरकारी ऐप है और यहां EPFO से जुड़ी सेवाएं और सुविधाएं बिल्कुल मुफ्त है. इस ऐप के माध्यम से आप अपने पीएफ खाते से जुड़े कई जरूरी काम कर सकते हैं. यहां हम आपको EPFO से जुड़ी उन सेवाओं और सुविधाओं के बारे में बताएंगे जो Umang App पर उपलब्ध है.
उमंग ऐप पर मिलने वाली सेवाएं और सुविधाएं
- Umang App के जरिए आप एडवांस विड्रॉल (कोविड-19) के लिए रिक्वेस्ट डाल सकते हैं.
- यहां आप फॉर्म 10C (स्कीम सर्टिफिकेट) प्राप्त कर सकते हैं.
- इस ऐप के जरिए आप अपने EPFO खाते का पासबुक देख सकते हैं.
- यहां आप क्लेम के लिए रिक्वेस्ट डाल सकते हैं.
- उमंग ऐप पर आप अपने क्लेम का स्टेटस जान सकते हैं.
- उमंग मोबाइल ऐप पर आप UAN नंबर के एक्टिवेशन के लिए रिक्वेस्ट डाल सकते हैं.
- इस ऐप की मदद से आप UAN Allotment जैसी प्रमुख सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं.
- उमंग ऐप के जरिए आप नजदीकी EPFO ऑफिस का भी पता लगा सकते हैं.
- इस ऐप के जरिए आप अपने मोबाइल फोन पर अपने खाते की जानकारी एसएमएस और कॉल के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं.
इन सभी सेवाओं और सुविधाओं के अलावा उमंग ऐप पर ईपीएफओ से जुड़ी और भी कई सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है. उमंग ऐप एंड्रॉयड मोबाइल फोन के साथ-साथ आईफोन के ऐप स्टोर से भी आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है.