Zee Business की एक और खबर पर मुहर, आने वाला है EPFO 3.0, पैसे निकालने होंगे आसान
EPFO 3.0: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ (EPFO) में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. नए साल में EPFO 3.0 की तैयारी है. इसकी जानकारी खुद श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने लोकसभा में दी है. उन्होंने कहा है कि ईपीएफओ 3.0 लाया जा रहा है.
EPFO 3.0: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ (EPFO) में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. नए साल में EPFO 3.0 की तैयारी है. इसकी जानकारी खुद श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने लोकसभा में दी है. उन्होंने कहा है कि ईपीएफओ 3.0 लाया जा रहा है. बता दें कि इस बारे में जी बिजनेस https://www.zeebiz.com/hindi/personal-finance/epfo/photo-gallery-epfo-3-0-epf-withdrawal-card-atm-benefits-limit-details-194577 ने पहले ही बताया था कि जल्द ही ईपीएफओ 3.0 लाने की तैयारी है.
क्या बोले श्रम मंत्री?
मनसुख मंडाविया ने कहा- 'जिन लोगों की सैलरी 15 हजार से कम होती है, वह ईपीएफओ के दायरे में आते हैं. उनकी सैलरी से कुछ पैसे कटते हैं, जिन्हें ईपीएफओ मैनेज करता है. कई बार पोर्टल की समस्याओं के चलते लोगों को समस्याएं होती हैं. लोगों को अपने ही पैसों को निकालने के लिए सुविधा होनी चाहिए. डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए इसे सही किया जा रहा है और लोगों के पैसे निकालने, गलती सुधारने, अकाउंट चेक करने में कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए बैंक लेवल का ईपीएफओ सिस्टम 3.0 लाया जा रहा है. मार्च महीने तक ग्रीव्यांस को 100 फीसदी रिजॉल्व करने की कोशिश हो रही है. 2.0 के तहत पिछले एक साल में जो भी शिकायतें थीं, उनमें 50 फीसदी की कटौती हुई है.'
जी बिजनेस के सूत्रों के मुताबिक EPFO 3.0 में कर्मचारियों को ATM से PF विड्रॉल की सुविधा मिल सकती है. इसके लिए EPFO अपने IT सिस्टम को मजबूत बना रहा है. उम्मीद है सबकुछ ठीक रहने पर प्रोविडेंट फंड अकाउंट होल्डर्स को अगले साल जून 2025 तक ये कार्ड मिल जाएगा. हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि इससे आप कितना विड्रॉल कर सकेंगे. मुमकिन है कि इसके लिए भी एक लिमिट तय की जाएगी. साथ ही एम्प्लॉइज को फायदा भी होगा.