EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के अकाउंट होल्डर्स आसानी से अपना पीएफ बैलेंस और स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको ईपीएफओ ऑफिस जाने की कोई जरूरत नहीं है. सिर्फ एक मिस कॉल और एसएमएस के जरिए इसकी जानकारी मिल जाएगी. इसकी पूरी लिस्ट आप यहां देख सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

EPFO ने अकाउंट बैलेंस और स्टेमेंट की  जांच के लिए कई तरीके निर्धारित किए हैं. इन चार आसान तरीकों से पीएफ चेक कर सकते हैं.

इन तरीकों से करें चेक

एसएमएस के जरिए चेक करें बैलेंस- इसकी जानकारी के लिए आप 7738299899 पर एसएमएस भेज सकते हैं.

मिस्ड कॉल के जरिए से बैलेंस चेक करना- अपना अकाउंट स्टेटमेंट और बैलेंस डिटेल जानने के लिए 01122901406 पर मिस्ड कॉल करें.

ईपीएफओ पोर्टल का इस्तेमाल करके- epfindia.gov.in पर EPF बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और पासवर्ड दर्ज करना होगा.

ईपीएफओ की वेबसाइट के मुताबिक यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के 6 घंटे बाद पासबुक अवेलबल हो जाएगी. वहीं यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर क्रेडेंशियल में बदलाव 6 घंटे के बाद इस पोर्टल पर इफेक्टिव होगा.

उमंग ऐप से मिलेगी मदद

वहीं उमंग प्लेटफॉर्म पर ईपीएफओ ऐप का इस्तेमाल करके बैलेंस और अकाउंट स्टेटमेंट की जांच करने कर सकते हैं. उमंग इंडिया ऐप आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भी हाल ही में इस बारे में ट्वीट किया है. इसमें कहा गया है कि “#UMANGApp के साथ अपने @socialepfo खाते तक एक्सेस और इसकी विभिन्न सेवाओं का उपयोग करना आसान हो गया है! यूजर्स इस ऐप का उपयोग करके अपने पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं, क्लेम कर सकते हैं, यूएएन के लिए आवेदन कर सकते हैं, स्टेटस की जांच और दूसरी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं.”

वेबसाइट में आगे कहा गया है कि पासबुक में वो एंट्री होंगी जिनका ईपीएफओ फील्ड ऑफिस में मिलान किया गया है. ग्राहक और फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिहाज से ईपीएफओ दुनिया के सबसे बड़े सामाजिक सुरक्षा संगठनों में से एक है. अभी यह अपने मेंबर्स के 24.77 करोड़ खातों को (वार्षिक रिपोर्ट 2019-20) मेंटेन करता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें