इमरजेंसी हो तो EPF फंड से भी भर सकते हैं आप LIC पॉलिसी का प्रीमियम, जानिए क्या करना होगा
अगर आप ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर में काम करते हैं और हर महीने EPFO में कॉन्ट्रीब्यूट करते हैं तो आप ईपीएफ फंड से अपना प्रीमियम भर सकते हैं. जानिए इसके लिए आपको क्या करना होगा.
एलआईसी (LIC) की पॉलिसीज लंबे समय की होती हैं, जिनका प्रीमियम आपको समय से देना होता है. इसमें आपको मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना प्रीमियम का ऑप्शन मिलता है. अगर आपने छमाही या सालाना प्रीमियम का विकल्प चुना है तो प्रीमियम की रकम भी ज्यादा होगी. लेकिन कई बार व्यक्ति के सामने ऐसी स्थितियां सामने आ जाती हैं जब व्यक्ति का हाथ तंग हो जाता है. घर के खर्च भी मुश्किल से निकल पाते हैं. ऐसे में एक प्रीमियम को चुका पाना भी मुश्किल हो जाता है.
लेकिन अगर आप ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर में काम करते हैं और हर महीने EPFO में कॉन्ट्रीब्यूट करते हैं तो आप ईपीएफ फंड से अपना प्रीमियम भर सकते हैं. इसके लिए आपको बस एक फॉर्म भरकर अपने ईपीएफ अकाउंट को एलआईसी से लिंक कराना होगा. जानिए इसका क्या है तरीका.
ईपीएफओ में जमा करें फॉर्म 14
अगर आप भविष्य कर्मचारी निधि संगठन यानी EPFO के मेंबर हैं तो आप अपने ईपीएफ (EPF) खाते के जरिए एलआईसी का प्रीमियम जमा कर सकते हैं. इसके लिए आपको EPFO में फॉर्म 14 जमा करना होगा. फॉर्म 14 को ईपीएफओ की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है. फॉर्म में पॉलिसीधारक को कुछ घोषणाओं के साथ-साथ अपनी एलआईसी पॉलिसी की कुछ जरूरी डीटेल्स भी भरनी होंगी. एप्लीकेशन प्रॉसेस हो जाने के बाद प्रीमियम भरे जाने की ड्यू डेट पर या उससे पहले ही ईपीएफ अकाउंट से एलआईसी प्रीमियम का पैसा कट जाएगा.
इन बातों का रहे खयाल
TRENDING NOW
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
- ध्यान रहे कि ईपीएफओ की ये सुविधा सिर्फ LIC के प्रीमियम के भुगतान पर ही उपलब्ध है. किसी दूसरी बीमा कंपनी के प्रीमियम के भुगतान के लिए इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.
- EPF से LIC प्रीमियम भरने की सुविधा का लाभ लेने के लिए पॉलिसीधारक को कम से कम दो साल से EPFO का मेंबर होना चाहिए.
- फॉर्म को जमा करते समय आपके EPF खाते में मौजूद धनराशि कम से कम आपके 2 साल के एलआईसी प्रीमियम के बराबर होनी चाहिए.
- एक EPFO मेंबर को EPFO में फॉर्म 14 जमा करने पर पीएफ से केवल एक ही बार ही एलआईसी प्रीमियम के पेमेंट की सुविधा दी जाती है.
07:00 AM IST