EPFO का बड़ा फैसला- 1 जून से आपके PF अकाउंट पर लागू होगा नया नियम, नहीं माना तो होगा नुकसान
प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) खाताधारकों के लिए बड़ी खबर है. EPFO ने आपके PF को लेकर बड़ा फैसला किया है. 1 जून 2021 से आपके PF खातों पर नया नियम लागू होगा.
EPFO ने सभी एम्प्लॉयर (Employer) के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है.
EPFO ने सभी एम्प्लॉयर (Employer) के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है.
प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) खाताधारकों के लिए बड़ी खबर है. EPFO ने आपके PF को लेकर बड़ा फैसला किया है. 1 जून 2021 से आपके PF खातों पर नया नियम लागू होगा. आपके एम्प्लॉयर को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वो आपके अकाउंट को आधार वेरिफाइड कराए. ऐसे नहीं होने पर आपको नुकसान हो सकता है. खाते में आने वाला एम्प्लॉयर कंट्रीब्यूशन भी रुक सकता है. इसलिए जरूरी है कि समय रहते आप अपने PF अकाउंट को Aadhaar से लिंक करा लें. साथ ही UAN भी आधार वेरिफाइड होना चाहिए.
क्या है नया आदेश?
EPFO ने सोशल सिक्योरिटी कोड 2020 (Social Security Code) के सेक्शन 142 के तहत नए फैसला लिया है. EPFO ने एम्प्लॉयर (Company) को निर्देश दिए हैं कि 1 जून के बाद से अगर कोई खाता आधार से लिंक नहीं है या फिर UAN आधार वेरिफाइड नहीं है तो उसका ECR- इलेक्ट्रोनिक चालान कम रिटर्न (Electronic Challan cum Return) नहीं भरा जा सकेगा. ऐसे में PF खाताधारकों को भी एम्प्लॉयर की तरफ से मिलने वाला हिस्सा (Employer Contribution) रोका जा सकता है.
जारी किया गया नोटिफिकेशन
EPFO ने सभी एम्प्लॉयर (Employer) के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. उसमें साफ लिखा है कि 1 जून 2021 से अगर किसी मेंबर का खाता आधार से लिंक नहीं होगा तो ECR फाइल करने की इजाजत नहीं होगी. साथ ही अगर PF खाताधारकों का अकाउंट आधार से लिंक नहीं होंगे तो वह EPFO की सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. Zeebiz.com के पास इस नोटिफिकेशन की कॉपी है.
PF को Aadhaar से लिंक करने के लिए ये हैं 5 आसान स्टेप्स
TRENDING NOW
RBI Policy: झूमने को तैयार है रियल एस्टेट सेक्टर! 6 दिसंबर के फैसले पर टिकी नजरें- क्या होम बायर्स को मिलेगी गुड न्यूज?
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
स्टेप 1.
सबसे पहले आपको EPFO की वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर लॉग इन करना होगा.
स्टेप 2.
इसके बाद आपको Online Services >> e-KYC Portal>> link UAN aadhar पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3.
यहां पर जाकर आपको अपना UAN नंबर और UAN अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपलोड करना है.
स्टेप 4.
अब आपको आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP नंबर आएगा. OTP बॉक्स में OTP नंबर भरने के बाद उसके नीचे दिए गए आधार के बॉक्स में अपना 12 डिजिट का आधार नंबर भर दें, उसके बाद उस फॉर्म को सबमिट कर दें. अब आपके सामने प्रॉसिड टू ओटीपी वैरिफिकेशन ऑप्शन आएगा. इस पर क्लिक कर दें.
स्टेप 5.
अब एक बार फिर आपको अपने आधार डिटेल्स को वेरिफिकेशन करने के लिए अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर या मेल पर OTP जेनेरेट करना होगा. वेरिफिकेशन के बाद आपका आधार आपके PF अकाउंट लिंक हो जाएगा.
03:32 PM IST