EPFO से जुड़ा यह ऐप बनाता है ढेरों काम को बेहद आसान, घर बैठे ले सकते हैं फायदा
कोई कर्मचारी इस ऐप पर अपने ईपीएफ अकाउंट का पासबुक देख सकता है. क्लेम कर सकता है. क्लेम ट्रैक कर सकता है.
कर्मचारी अपने काम काज से अलग इस ऐप के जरिए ईपीएफओ के ऑफिस सर्च कर सकते हैं.
कर्मचारी अपने काम काज से अलग इस ऐप के जरिए ईपीएफओ के ऑफिस सर्च कर सकते हैं.
अगर आप सैलरीड क्लास से हैं तो जाहिर है, आपका ईपीएफ अकाउंट (epf account) है. ऐसे में आपको अपने ईपीएफ अकाउंट से जुड़े काम कभी न कभी करने होते हैं. आप बार ईपीएफओ (EPFO) के ऑफिस के चक्कर भी काटते हैं. लेकिन ईपीएफओ से इकलौता ऐप है उमंग ऐप जो आपको घर बैठे अपने इस तरह के काम करने की सुविधा देता है.
उमंग ऐप पर कर्माचारियों से जुड़ी सर्विस
यह ऐप कर्मचारियों से जुड़े काम में बड़ी मदद करता है. कोई कर्मचारी इस ऐप पर अपने ईपीएफ अकाउंट का पासबुक देख सकता है. क्लेम कर सकता है. क्लेम ट्रैक कर सकता है. यूएएन को एक्टिव कर सकते हैं. कोविड-19 से जुड़ा क्लेम कर सकते हैं. फॉर्म 10सी (स्कीम सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं.
Avail services of #EPFO on #UMANG App - the only official App of EPFO.#EPF #SocialSecurity #ईपीएफ #employees #services pic.twitter.com/KHpH8qFxdY
— EPFO (@socialepfo) October 8, 2021
साधारण सेवाओं का भी मिलता है फायदा
कर्मचारी अपने काम काज से अलग इस ऐप के जरिए ईपीएफओ के ऑफिस सर्च कर सकते हैं. साथ ही एसएमएस और मिस्ड कॉल से अकाउंट डिटेल्स हासिल कर सकते हैं. आप रेमिटेंस की भी डिटेल्स हासिल कर सकते हैं.
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पेंशन से जुड़ी सर्विस
उमंग ऐप (umang app epfo) से पेंशनर भी जरूरी सेवाएं ले सकते हैं. वह इसके जरिए पासबुक देख सकते हैं. जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट सबमिट कर सकते हैं. साथ ही पेंशन पेमेंट ऑर्डर डाउनलोड कर सकते हैं. आप उमंग ऐप के जरिये आधार बेस्ड ई-केवाईसी की सुविधा भी ले सकते हैं.
10:17 PM IST