EPFO News Alert-अगर आप पीएफ अकाउंट में जमा करते हैं तो इससे आपकी अच्छी सेविंग हो जाती है, जिसका आप जरुरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकते हैं. जब आप पैसे निकलवाने के लिए रिक्वेस्ट करते हैं तो कुछ दिन बाद ही अकाउंट में पैसे आ जाते हैं. हालांकि, इस प्रोसेस में थोड़ा टाइम लगता है, इसलिए आपको पैसे के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ता है. अगर आपने भी पैसे निकलवाने के लिए रिक्वेस्ट की है तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई लोगों की शिकायत होती है कि रिक्वेस्ट डालने के बाद भी पैसे नहीं आ रहे हैं तो आज हम आपको बता रहे हैं कि पीएफ के पैसे कितने दिनों में आते हैं. अभी कोरोना वायरस की वजह से रिक्वेस्ट पूरी होने में थोड़ा वक्त भी लग रहा है. इसी बीच ईपीएफओ ने एक ग्राहक के सवाल का जवाब देते हुए बताया है कि पीएफ के पैसे आने में कितना टाइम लगता है और फिर भी पैसे ना आए तो किस प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है.

ईपीएफओ अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में कई जानकारी देने के साथ ही ग्राहकों की समस्या का समाधान भी करता है. इसी क्रम में उन्होंने एक शख्स के सवाल का जवाब दिया, जिन्होंने एडवांस क्लेम की प्रोसेस पूरी ना होने पर शिकायत की थी. इसके जवाब में जानकारी दी गई कि एडवांस क्लेम के केस में कितना वक्त लगता है. ईपीएफओ ने बताया कि अभी उसकी ओर से कोरोना वायरस एडवांस के केस का निपटारा किया जा रहा है.

क्लेम की प्रोसेसिंग का टाइम 20 दिन (Processing time of claim 20 days)

ईपीएफओ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, ‘ईपीएफओ अभी कोविड-19 एडवांस का प्राथमिकता से निपटारा कर रहा है. दूसरे क्लेम की प्रोसेसिंग का टाइम 20 दिन है. कृपया हमारे साथ बने रहें क्योंकि हम आपकी सभी दिक्कतों को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’ यानी अगर आपको रिक्वेस्ट डाले हुए 20 दिन नहीं हुए हैं तो आपको कुछ दिन तक इंतजार करना होगा. इसके बाद आपके क्लेम की पूरी प्रोसेस होगी.

अगर पैसे ना आए तो क्या करें? (register your complaint on the portal.)

अगर फिर भी आपका प्रोसेस पूरा नहीं हो रहा है तो Epfigms पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. ईपीएफओ के अनुसार, आप इस पोर्टल पर विस्तार से अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इसकी आधिकारिक वेबसाइट epfigms.gov.in है.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees' Provident Fund Organisation) रिटायरमेंट के पहले शादी, मेडिकल इमरजेंसी, शिक्षा आदि के लिए प्रोविडेंट फंड का कुछ हिस्सा निकालने की अनुमति देता है. ईपीएफओ की प्रोविडेंट फंड की निकासी के लिए ऑनलाइन सुविधा मौजूद है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.