कर्मचारियों के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है.  केंद्र सरकार (Central Government) आज  PF interest rates को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है. सरकार के इस ऐलान का असर 6 करोड़ नौकरीपेशा लोगों पर सीधे तौर पर पड़ेगा. काफी समय से खबरें चल रही हैं कि पीएफ की ब्याज दरों (PF interest rates) में सरकार कमी कर सकती है. सरकार के ऐलान के बाद ये पूरी तरह से साफ हो जाएगा कि ब्याज दरों में कटौती होगी या फिर इजाफा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज है EPFO की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक  (EPFO Central Board of Trustees meeting Today)

गौरतलब है कि EPFO की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की बैठक आज यानी 4 मार्च, 2021 को श्रीनगर (Srinagar) में होनी है. इस बैठक में फाइनेंशियल इयर 2020-21 (financial year 2020-21) के लिए प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट्स का ऐलान किया जा सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए मिलने वाले पीएफ ब्याज दरों में सरकार कटौती कर सकती है. बता दें साल 2019-20 के लिए ब्याज दरें 8.5 फीसदी थी. पिछले साल कोरोना महामारी (Corona epidemic) की वजह से देश की आर्थिक स्थिति में गिरावट देखने को मिली है तो इस बार सरकार ब्याज दरों में कटौती कर सकती है.

PF पर मिलने वाले ब्याज में आई है कमी (decrease in interest on PF) 

पिछले कुछ सालों में पीएफ पर मिलने वाली ब्याज दरों में कमी आई है. 2019-20 के लिए PF पर मिलने वाली ब्याज दर 2012-13 के बाद का यह सबसे निचला स्तर है. 2018-19 में EPFO ने सब्सक्राइबर्स को 8.65 फीसदी की दर से ब्याज का भुगतान किया था.

हर साल होती है ब्याज दरों की घोषणा (Announcement of interest rates is done every year)

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन हर साल पूरे वित्तीय वर्ष के लिए PF में जमा पैसे पर ब्याज दर का ऐलान करता है. वित्त वर्ष 2019-20 के लिए ब्याज दरों की घोषणा करते हुए बोर्ड ने कहा था कि वह 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में दो किस्तों में 8.5 फीसदी ब्याज का भुगतान करेगा. पहली किस्त में 8.15 फीसदी डेट इन्वेस्टमेंट (Debt Instrument) से और दूसरी किस्त में 0.35 फीसदी ब्याज का भुगतान इक्विट (Equity) से किया जाएगा.

पिछले कुछ सालों में ये रही है ब्याज दर 

  • 2019-20 - 8.5 %
  • 2018-19 - 8.65 %
  • 2017-18 - 8.55 %
  • 2016-17 - 8.65 %
  • 2015-16 - 8.8 %
  • 2013-14 - 8.75 % 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.