केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) पर 8.65 प्रतिशत ब्याज दर को मंजूरी दी है. नए वित्‍त वर्ष में नौकरीपेशा पीएफ अंशधारकों को 8.65 फीसदी ब्याज मिलेगा. इसका फायदा नौकरी करने वाले 6 करोड़ पीएफ खाता धारकों को होगा. वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग (DFS) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) को वित्‍त वर्ष 2018-19 के लिए ब्याज दर बढ़ाकर 8.65 प्रतिशत करने का आदेश दिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्‍याज दर बढ़ने की पूरी संभावना थी

समाचार एजेंसी PTI की खबर के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2017-18 में EPFO अंशधारकों को 8.55 प्रतिशत ब्याज दे रहा था. वहीं 2016-17 में PF पर ब्याज दर 8.65 प्रतिशत थी. 2015-16 में ब्याज दर 8.80 प्रति वर्ष थी. EPFO के ब्‍याज दर में बढ़ोतरी की खबर पहले ही आ रही थी. पूरी उम्‍मीद थी कि EPFO ब्‍याज दर में 0.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी करे.

अब क्‍या होगा

आयकर विभाग और श्रम मंत्रालय इसकी अधिसूचना जारी करेंगे जिसके बाद EPFO  क्षेत्रीय कार्यालयों को संशोधित ब्याज दर के आधार पर ईपीएफ खाताधारकों के खाते में 2018-19 के लिए ब्याज की राशि जोड़ने का निर्देश देगा.

PPF से ज्‍यादा फायदा

2018 में PPF व NSC पर औसत रिटर्न लगभग 7.7 फीसदी रहा था. वहीं, EPF में जमा रकम पर 8.55 फीसदी ब्‍याज मिला. इसलिए ईपीएफ में ज्‍यादा अंशदान आपकी गाढ़ी मेहनत की कमाई को और बढ़ाएगा.