PF Account: बैंक अकाउंट हो गया इनएक्टिव? घर बैठे ऐसे अपडेट कर सकते हैं डीटेल्स, फॉलो करें Steps
चाहे कोई सरकारी नौकरी करता हो या प्राइवेट सभी की सैलरी का हिस्सा पीएफ (PF) के तौर पर कटता है. सैलरी का 12% हिस्सा पीएफ खाते (PF Account) में हर महीने जमा होता है. जिसे EPFO रेगुलेट करता है.
PF खाते में आपकी सभी जानकारी रजिस्टर होती हैं. इसमें मोबाइल नंबर, एड्रेस, नॉमिनी डीटेल्स जैसे जानकारी होती हैं. लेकिन, तब क्या हो जब ऐसी कोई जानकारी अधूरी रह जाए? अगर आपके अकाउंट में भी ऐसी कोई गड़बड़ है तो उसे तुरन्त ठीक कर लें. क्योंकि, इसके बिना आप अपने EPF अकाउंट से विड्रॉल नहीं कर पाएंगे. पैसा निकालने के लिए सबसे जरूरी है बैंक डीटेल्स का मैच करना. अगर आपके अकाउंट में बैंक डीटेल्स सही नहीं हैं या फिर अकाउंट इनएक्टिव हो गया तो इसे भी अपडेट कर सकते हैं. कैसे.. आइये जानते हैं पूरा प्रोसेस...
क्यों जरूरी है EPF अकाउंट में करेक्शन
EPF अकाउंट दूसरी स्कीम्स की तुलना में इन्वेस्टमेंट का ज्यादा बेहतर ऑप्शन है. क्योंकि, इसमें दूसरी स्कीम्स के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिलता है. मौजूदा वक्त में EPF पर 8.15 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. इसलिए अगर आपका भी पैसा इसमें जमा है तो जरूरी है अपने अकाउंट डीटेल्स को मैच करते रहें.
बैंक डीटेल्स अपडेट करने के लिए फॉलो करें Steps
स्टेप 1: EPFO Member e-SEWA website पर जाएं.
स्टेप 2: UAN portal पर लॉगिन करें . यूएएन पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए, User ID के में आपको 12 अंकों का UAN नंबर का इस्तेमाल करना होता है. ये एक्टिवेट होना चाहिए. यूएएन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें.
आपको बता दें कि ईपीएफ अपने अकाउंटहोल्डर को एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जारी करता है. समय-समय पर प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोग अपनी नौकरी बदलते रहते हैं लेकिन, ऑफिस बदलने के बाद भी UAN नंबर नहीं बदलता है.
स्टेप 3: यूएन पोर्टल पर लॉगिन होने के बाद, अपना बैंक सिलेक्ट करें. यहां पर आपको बैंक अकाउंट नंबर, नाम और आईएफएससी कोड (IFSC code) रजिस्टर करना है.
स्टेप 4: इस जानकारी को सेव कर दें, ये सभी डिटेल्स पेंडिंग KYC सेक्शन के अंदर सेव हो जाएंगी.
स्टेप 5: सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स सबमिट कर दें.
स्टेप 6: बैंक की ओर से verify किए जाने का एक मैसेज आएगा. डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई होने के बाद पेंडिंग KYC, डिजिटली अप्रूव KYC में चेंज हो जाएगा.
स्टेप 7: इसके बाद कंपनी का HR डिपार्टमेंट, Employer PF portal पर digital signature से आपका बैंक अकाउंट डीटेल्स अपडेट कर देगा. इस प्रक्रिया को पूरा होने में करीब दो से तीन दिनों का समय लग सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें